चूरू. जिला खेल अधिकारी और एक सिक्योरिटी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में 4 से 45 साल के आयु वर्ग के तैराकों ने दमखम दिखाया. प्रथम तीन स्थानों पर रहे तैराकों को मैडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ कलेक्टर संदेश नायक ने किया. इस मौके पर 15 साल से कम आयु के तैराकों और ट्रेनर्स को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए. बता दें कि जिले में पहली बार जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई है. इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक और खेल प्रेमी मौजूद थे.
पढ़ें: चूरू सांसद राहुल कस्वां ने किया जिला खेल स्टेडियम का दौरा
सबसे कम आयु वर्ग (4 साल) में वन्या ने पहला स्थान प्राप्त किया तो 45 साल के आयु वर्ग में पप्पू सिंह विजेता रहे. अंडर 6 बालक-बालिका में दक्ष गिलान प्रथम और दीक्षा दूसरे स्थान पर रही. 6-8 आयु वर्ग में देव जोशी प्रथम और स्वरित द्वितीय रहे. बालिका वर्ग में अवनी प्रथम और दीक्षा द्वितीय स्थान पर रही.
अंडर 10 बालक वर्ग में हिमांशु धतरवाल प्रथम और जितेश द्वितीय रहे. अंडर 10 बालिका में आर्वी बुडानिया प्रथम और आरना द्वितीय रही. 10- 12 वर्ग में दुष्यंत डांगी प्रथम और जयंत द्वितीय रहे. 12 से 14 आयु में बालिका में आर्मी बुडानिया प्रथम और गरिमा द्वितीय रही. 12-14 बालक वर्ग में आकाश प्रथम और16-18 आयु वर्ग में अजय प्रथम स्थान पर रहे. अंडर 18 में बालक वर्ग में कार्तिक प्रथम और चेतन द्वितीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में आर्वी बुडानिया प्रथम और निकिता सैनी द्वितीय स्थान पर रही. सीनियर वर्ग में प्रमोद बुडानिया प्रथम और राकेश स्वामी द्वितीय स्थान पर रहे.
पढ़ें: नशे के सौदागर पुलिस गिरफ्त में, 38 किलो डोडा पोस्त बरामद
जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा का कहना है कि तैराकी प्रतियोगिता जिले में पहली बार हुई है. जिसका अच्छा रिस्पांस मिला है. इस प्रतियोगिता में 4 साल से 45 साल के आयु के तैराकों ने भाग लिया है. तैराकों ने यहां पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. छोटे बच्चों के अभिभावकों का भी इस प्रतियोगिता में काफी अच्छा सहयोग रहा.