तारानगर (चूरू). तारानगर थाना क्षेत्र के गांव ढाणा कस्वा में गुरुवार शाम को बेखौफ बदमाश ने दुकान में ताबड़तोड़ फायरिंक करते (Firing in Churu) हुए एक युवक की हत्या कर दी. गोली लगने के बाद घायल युवक को लेकर परिजन तारानगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक को अस्पताल लाने वाले गांव ढाणा कस्वां निवासी किशन नायक ने बताया कि गांव में राजेंद्र सहारण ने प्रचून की दुकान कर रखी (Youth Shot dead in Taranagar) है. राजेंद्र गुरुवार देर शाम दुकान पर बैठा था. तभी अचानक गांव का एक युवक वहां पहुंचा और राजेंद्र पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए. तीन गोली राजेंद्र को लगी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल को तारानगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें. राजस्थान: भाजपा कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार
वहीं, मृतक के भाई संदीप ने बताया कि आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के हैं. संदीप ने बताया कि कोई रंजिश नहीं थी. इन दोनों के बीच कोई घटना घटी हो तो उसके बारे में जानकारी नहीं है. युवक की हत्या की खबर फैलते ही तारानगर सीएचसी पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, पुलिस ने बताया कि शव को तारानगर की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.