चूरू. जिले के नए बस स्टैंड के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एचडीएफसी बैंक के फाइनेंसर मैनेजर की मौत हो गई. कोतवाली थाने के एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूटी सवार फाइनेंस मैनेजर देर रात कुछ जरूरी दस्तावेज लेने अपने साथी के पास जा रहा था, जिसे नए बस स्टैंड के पास कार ने टक्कर मार दी.
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए जयपुर के किरकिरी गांव निवासी 35 वर्षीय शिवराज सिंह को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. शुक्रवार को परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
वहीं, हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि स्कूटी चकनाचूर हो गई और स्कूटी सवार शिवराज सिंह की मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने नाकाबंदी करवाई है. पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में मोर्चरी के बाहर एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे के बाद मृतक फाइनेंस मैनेजर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.