ETV Bharat / state

चूरू: बकाया बीमा क्लेम को लेकर किसानों का हल्ला बोल, 7 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना - All India Kisan Sabha

बकाया बीमा क्लेम को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से चूरू कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन किया गया. किसानों और जिला कलेक्टर से वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकला है. जिसके बाद किसान संगठनों ने सात अप्रैल से अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की है.

Protest at Churu Collectorate, Farmers protest
बकाया बीमा क्लेम को लेकर किसानों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 5:37 PM IST

चूरू. अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों ने बकाया बीमा क्लेम को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि साल 2017-18 से लेकर 2019-20 के क्लेम की लड़ाई किसान पिछले 1 साल से लड़ रहे हैं. किसानों ने कहा कि 2017-2018 का पूरा क्लेम किसानों का बकाया पड़ा है जिसे लेकर किसान पिछले लंबे समय से आंदोलित है. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से वार्ता की लेकिन वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला. जिसके कारण किसानों में आक्रोश देखा गया.

पढ़ें- आंदोलन स्थल की बिजली सरकार ने काटी तो खेतों से गुजरने वाले 16 राज्यों की लाइन काट देगा किसान: राकेश टिकैत

अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील प्रभारी रामकृष्ण छिंपा ने बताया कि किसानों को जबतक बकाया बीमा क्लेम नहीं मिल जाता तबतक किसानों की लड़ाई जारी रहेगी. 7 अप्रैल को किसान जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे जिसकी तैयारियां अखिल भारतीय किसान सभा ने गांव गांव जाकर, किसानों से वार्ता कर शुरू कर दी है.

सुजानगढ़ उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

सुजानगढ़ उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर जाट समाज के विजयपाल सिंह श्योराण ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. श्योराण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए मैंने नामांकन किया है.

लंबे समय से क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधि का चुनाव करती आ रही है लेकिन मूलभूत सुविधाएं अभी दूर की कौड़ी है. शहर के बाजारों में महिला शौचालय के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. अपने नामांकन को लेकर श्योराण ने मतदाताओं से व्यवस्था परिवर्तन के लिए नोटा को वोट देने की अपील की.

चूरू. अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों ने बकाया बीमा क्लेम को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि साल 2017-18 से लेकर 2019-20 के क्लेम की लड़ाई किसान पिछले 1 साल से लड़ रहे हैं. किसानों ने कहा कि 2017-2018 का पूरा क्लेम किसानों का बकाया पड़ा है जिसे लेकर किसान पिछले लंबे समय से आंदोलित है. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से वार्ता की लेकिन वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला. जिसके कारण किसानों में आक्रोश देखा गया.

पढ़ें- आंदोलन स्थल की बिजली सरकार ने काटी तो खेतों से गुजरने वाले 16 राज्यों की लाइन काट देगा किसान: राकेश टिकैत

अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील प्रभारी रामकृष्ण छिंपा ने बताया कि किसानों को जबतक बकाया बीमा क्लेम नहीं मिल जाता तबतक किसानों की लड़ाई जारी रहेगी. 7 अप्रैल को किसान जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे जिसकी तैयारियां अखिल भारतीय किसान सभा ने गांव गांव जाकर, किसानों से वार्ता कर शुरू कर दी है.

सुजानगढ़ उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

सुजानगढ़ उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर जाट समाज के विजयपाल सिंह श्योराण ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. श्योराण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए मैंने नामांकन किया है.

लंबे समय से क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधि का चुनाव करती आ रही है लेकिन मूलभूत सुविधाएं अभी दूर की कौड़ी है. शहर के बाजारों में महिला शौचालय के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. अपने नामांकन को लेकर श्योराण ने मतदाताओं से व्यवस्था परिवर्तन के लिए नोटा को वोट देने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.