सुजानगढ़ (चूरू). अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से कृषि कानूनों के खिलाफ दिया जा रहा धरना 130 वें दिन भी जारी रहा. उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना देने के पश्चात किसानों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कृषि कानूनों को वापस रद्द करने, स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट लागू करने, किसान की फसल खरीद कर न्यूनतम मूल्य और अधिकतम बिक्री मूल्य निर्धारित करने, कृषि उपज मण्डी समितियों को बचाने की मांग की है.
शनिवार को धरने पर एड. रामकुमार मेघवाल, कॉमरेड रामनारायण रूलाणियां, जगदेव बेड़ा, मुमताज काजी, रामनारायण स्वामी, मो. सलीम, लियाकत खां, कालूराम जोगलिया, सोहिल गोपालपुरिया सहित अनेक किसान मौजूद थे.