चूरू. जिले में खेत में कीटनाशक का स्प्रे कर रहे किसान की मौत का मामला सामने आया है. मृतक शिलूराम मेघवाल रामगढ़ शेखावाटी के गांव बागावास का है निवासी जो गुरुवार को खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था. जिस दौरान उसकी तबियत खराब हो गई और वह बेहोश हो गया.
परिजनों ने किसान को गंभीर हालत में चूरू के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां आपातकालीन वार्ड में चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची रामगढ़ थाना पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें- 26 अगस्त तक CBI हिरासत में भेजे गए पी. चिदंबरम
जहां मृतक के परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. देर शाम होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. फिलहाल किसान की मौत का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.