सुजानगढ़ (चूरू). सुजानगढ़ तहसील के गांव क़ानूता के पास शनिवार शाम को पुलिस की स्पेशल टीम ने 1.23 लाख रुपए नकली नोट (Fake Currency Notes Confiscated in Churu) बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 200 के 601 नोट व 100 रुपए के 29 नोट नकली मिले हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जिला विशेष टीम की प्रभारी उपनिरीक्षक अलका ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नकली नोटों का कारोबार चल रहा है. पुलिस की टीम करीब एक महीने से इस पर नजर बनाए हुए थी. शनिवार शाम को कानूता से तेलाप जाने वाली कच्ची सड़क पर एक बाइक व कार में सवार तीन युवक नकली नोट लेकर सुजानगढ़ शहर की तरफ आ रहे थे. टीम ने इनका पीछा कर इन्हें दबोचा. एक आरोपी मौके से फरार हो गया.
पढ़ें.Fake currency: 79 हजार के नकली नोट के साथ सरकारी अकाउंटेंट और उसके 2 साथी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.23 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं. इनमें 200 के 601 नोट व 100 रुपए के 29 नोट (Fake Currency Notes in Churu) नकली मिले हैं. पुलिस ने मौके से गोपाल पुत्र भंवरलाल व प्रहलाद स्वामी पुत्र सीताराम को गिरफ्तार किया गया है. जबकि ड्राइवर सीट पर बैठा प्रह्लाद बटेसर पुत्र हनुमानाराम मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
फोटोकॉपी कर बनाते थे नोटः प्रभारी अलका के अनुसार जांच पड़ताल में सामने आया है कि ये आरोपी कलर प्रिंटर के जरिए असली नोटों की फोटोकॉपी करते थे. जिसमें चमकीली टैप लगाकर हूबहू असली जैसा बना देते थे. इनके कब्जे से एक कलर प्रिंटर, नोट कटिंग करने वाले कटर सहित बाइक व कार जब्त की गई है.