ETV Bharat / state

Exclusive: जनता करेगी BJP का हिसाब, तीनों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस: उच्च शिक्षा मंत्री भाटी - Rajasthan assembly by-election 2021

सुजानगढ़ उपचुनाव में प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री और चुरू जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी को कांग्रेस संगठन ने भी चुनाव संचालन की जिम्मेदारी दी हुई है. पिछले लंबे समय से भाटी सुजानगढ़ में सक्रिय है. ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए निकले उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

मंत्री भंवर सिंह भाटी, Sujangarh by-election
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से खास बातचीत
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:04 AM IST

सुजानगढ़ (चूरू). प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुजानगढ़ सीट को लेकर भी कांग्रेस और भाजपा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे मास्टर भंवरलाल के निधन के चलते सुजानगढ़ सीट पर चुनाव हो रहे हैं और कांग्रेस ने यहां से अनुभूति का लाभ लेने के चलते मास्टर भंवरलाल के पुत्र मनोज मेघवाल को मैदान में उतारा है. भाजपा के मुकाबले पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरी कांग्रेस ने यहां सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री और चूरू जिले के प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी को पूरे चुनाव अभियान की कमान सौंप रखी है.

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से खास बातचीत पार्ट 1

पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से मंत्री भंवर सिंह सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं और हर दिन ग्रामीण क्षेत्र में छोटी-छोटी सभाएं कर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं. सुजानगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल का बड़ा प्रभाव रहा है. उनके निधन के बाद क्षेत्र के लोगों की भावना के अनुरूप कांग्रेस पार्टी ने उनके पुत्र को टिकट दिया है. सुजानगढ़ के विकास को लेकर जो काम मास्टर भंवरलाल ने किया वह लोगों को याद है और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए खुद मुख्यमंत्री ने अपनी जिम्मेदारी होने की बात कही है.

यह भी पढ़ें. Exclusive: अंतर्कलह में डूबी कांग्रेस, उपचुनाव परिणाम के बाद 3 महीने में गिर जाएगी गहलोत सरकार : देवनानी

'सरकार के गिराने की बीजेपी की कोशिश सफल नहीं होगी'

पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के तीन महीने में कांग्रेस की सरकार के गिरने के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री भंवर सिंह ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराने का असंभव असफल प्रयास पहले किया और विधायकों को धनबल के सहारे खरीदने की कोशिश की, इसके साथ ही ईडी सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियों के बहाने डरा धमका कर सरकार को तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए और आगे भी उनकी कोशिश सफल नहीं होगी.

'बीजेपी को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए'

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से खास बातचीत पार्ट 2

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तोड़ने की नाकाम कोशिश करने की बजाय भाजपा को अपना घर संभालना चाहिए क्योंकि प्रदेश में खुद उनके कई नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और जनता उनकी आपसी लड़ाई को देख रही है. भाटी ने कहा कि भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी चुनाव प्रचार में कहीं नजर नहीं आ रही है और भाजपा पार्टी पूरी तरह से टुकड़ों में बंटी हुई है. भाटी ने कहा कि भाजपा के नेताओं को पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए.

यह भी पढ़ें. Exclusive : बंगाल के साथ प्रदेश की 3 सीटों पर खिलेगा कमल, जरूरत पड़ी तो वसुंधरा जी भी आएंगी : राजेंद्र राठौड़

सुजानगढ़ उपचुनाव में भाजपा जहां मोदी के नाम पर वोट मांगती हुई नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस भी मास्टर भंवरलाल के चेहरे को आगे रखकर वोट मांग रही है. इसको लेकर भाटी ने कहा कि निश्चित रूप से मास्टर भंवरलाल का सुजानगढ़ के विकास में बहुत बड़ा योगदान था. इसे नकारा नहीं जा सकता है. इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस की राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा के अनुरूप पूरी पार्टी और कार्यकर्ता चुनाव में सक्रिय और हर कांग्रेसी ही कांग्रेस प्रत्याशी बनकर वोट मांग रहा है.

सुजानगढ़ उपचुनाव के परिणाम को खुद के लिटमस टेस्ट से जुड़े होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता इस चुनाव में अपनी जी जान से जुड़ा हुआ है और सुजानगढ़ ही नहीं बल्कि प्रदेश की तीनों सीटों पर कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी.

सुजानगढ़ (चूरू). प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुजानगढ़ सीट को लेकर भी कांग्रेस और भाजपा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे मास्टर भंवरलाल के निधन के चलते सुजानगढ़ सीट पर चुनाव हो रहे हैं और कांग्रेस ने यहां से अनुभूति का लाभ लेने के चलते मास्टर भंवरलाल के पुत्र मनोज मेघवाल को मैदान में उतारा है. भाजपा के मुकाबले पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरी कांग्रेस ने यहां सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री और चूरू जिले के प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी को पूरे चुनाव अभियान की कमान सौंप रखी है.

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से खास बातचीत पार्ट 1

पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से मंत्री भंवर सिंह सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं और हर दिन ग्रामीण क्षेत्र में छोटी-छोटी सभाएं कर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं. सुजानगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल का बड़ा प्रभाव रहा है. उनके निधन के बाद क्षेत्र के लोगों की भावना के अनुरूप कांग्रेस पार्टी ने उनके पुत्र को टिकट दिया है. सुजानगढ़ के विकास को लेकर जो काम मास्टर भंवरलाल ने किया वह लोगों को याद है और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए खुद मुख्यमंत्री ने अपनी जिम्मेदारी होने की बात कही है.

यह भी पढ़ें. Exclusive: अंतर्कलह में डूबी कांग्रेस, उपचुनाव परिणाम के बाद 3 महीने में गिर जाएगी गहलोत सरकार : देवनानी

'सरकार के गिराने की बीजेपी की कोशिश सफल नहीं होगी'

पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के तीन महीने में कांग्रेस की सरकार के गिरने के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री भंवर सिंह ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराने का असंभव असफल प्रयास पहले किया और विधायकों को धनबल के सहारे खरीदने की कोशिश की, इसके साथ ही ईडी सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियों के बहाने डरा धमका कर सरकार को तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए और आगे भी उनकी कोशिश सफल नहीं होगी.

'बीजेपी को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए'

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से खास बातचीत पार्ट 2

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तोड़ने की नाकाम कोशिश करने की बजाय भाजपा को अपना घर संभालना चाहिए क्योंकि प्रदेश में खुद उनके कई नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और जनता उनकी आपसी लड़ाई को देख रही है. भाटी ने कहा कि भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी चुनाव प्रचार में कहीं नजर नहीं आ रही है और भाजपा पार्टी पूरी तरह से टुकड़ों में बंटी हुई है. भाटी ने कहा कि भाजपा के नेताओं को पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए.

यह भी पढ़ें. Exclusive : बंगाल के साथ प्रदेश की 3 सीटों पर खिलेगा कमल, जरूरत पड़ी तो वसुंधरा जी भी आएंगी : राजेंद्र राठौड़

सुजानगढ़ उपचुनाव में भाजपा जहां मोदी के नाम पर वोट मांगती हुई नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस भी मास्टर भंवरलाल के चेहरे को आगे रखकर वोट मांग रही है. इसको लेकर भाटी ने कहा कि निश्चित रूप से मास्टर भंवरलाल का सुजानगढ़ के विकास में बहुत बड़ा योगदान था. इसे नकारा नहीं जा सकता है. इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस की राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा के अनुरूप पूरी पार्टी और कार्यकर्ता चुनाव में सक्रिय और हर कांग्रेसी ही कांग्रेस प्रत्याशी बनकर वोट मांग रहा है.

सुजानगढ़ उपचुनाव के परिणाम को खुद के लिटमस टेस्ट से जुड़े होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता इस चुनाव में अपनी जी जान से जुड़ा हुआ है और सुजानगढ़ ही नहीं बल्कि प्रदेश की तीनों सीटों पर कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.