ETV Bharat / state

चूरूः अवैध शराब की फैक्ट्री पर आबकारी पुलिस का छापा, 2 आरोपी गिरफ्तार

चूरू जिले के सुजानगढ़ उपखंड में अवैध शराब की फैक्ट्री पर आबकारी पुलिस और सालासर पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 11:06 PM IST

चूरू न्यूज, अवैध शराब, आबकारी पुलिस का छापा, churu news, Illegal liquor, Excise police raid
अवैध शराब की फैक्ट्री पर आबकारी पुलिस का छापा

सुजानगढ़ (चूरू). जिले के सुजानगढ़ में आबकारी पुलिस और सालासर पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई कर एक अवैध शराब की फैक्ट्री को बंदकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अवैध शराब की फैक्ट्री पर आबकारी पुलिस का छापा

बता दें, कि आबकारी सीआई ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि सालासर थानाधिकारी डॉ. महेन्द्र सेन ने मुखबीर की सूचना पर मय जाप्ता के राजियासर मीठा गांव की रोही में बने एक मकान में दबिश देकर भारी मात्रा में स्प्रिट, बोतलें, लेबल, शराब बनाने की मशीन बरामद किए हैं. आबकारी प्रहराधिकारी गोदारा ने बताया कि आरोपियों द्वारा दो ड्रम में भरी स्प्रिट से शराब बनाकर तस्करी की जा चुकी है.

पढ़ेंः पालीः पुलिस ने ट्रक से जब्त की अवैध शराब की 567 पेटियां, चालक गिरफ्तार

वहीं सहायक जिला आबकारी-अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि बुधवार गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा. वहीं शर्मा ने बताया कि आरोपियों द्वारा पंचायती राज चुनावों में शराब बनाकर अवैध शराब की तस्करी करते थे. गौरतलब है कि आबकारी पुलिस की यह चुरू जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई है.

फैक्ट्री से बरामद सामान.....

पुलिस ने 18 हजार 360 प्लास्टिक के पव्वे, 6 पेटी अंग्रेजी शराब, 150 लीटर स्प्रिट, पव्वे पैक करने की मशीन, विभिन्न बांड के अंग्रेजी शराब के लेबल, 200 लीटर क्षमता का प्लास्टिक ड्रम, 50 लीटर क्षमता का प्लास्टिक ड्रम, शराब बनाने की मशीन मौके से जप्त किए है.

पढ़ेंः भोपालगढ़: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पंचायत चुनाव से पहले 104 कार्टून अवैध शराब जब्त

इन्होंने की कार्रवाई....

जिला सहायक आबकारी अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थो के खिलाफ चलाए गए अभियान में चुरू जिले में अब तक 7 कार्रवाई विभिन्न स्थानों पर की जा चुकी है. चुरू जिले में सुजानगढ़ आबकारी थाना पुलिस और सालासर पुलिस ने संयुक्त रूप से फैक्ट्री पकड़ने की कार्रवाई की है.

पुलिस ने मौके से शीशपाल पुत्र लालसिंह निवासी राजियासर मीठा, देवेन्द्र पुत्र गंगासिंह निवासी फतेहपुर को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई करने वाली टीम में आबकारी प्रहराधिकारी ओमप्रकाश गोदारा, आबकारी निरीक्षक सुनिता भार्गव, सालासर थानाधिकारी डॉ.महेन्द्र कुमार, लीलाधर जमादार, राजेन्द्र प्रसाद जमादार दयालसिंह, उमाराम, हेमाराम, यासीन खां, सालासर थाने के एएसआई हनुमान सिंह साहित पुलिस के जवान टीम में शामिल थे.

सुजानगढ़ (चूरू). जिले के सुजानगढ़ में आबकारी पुलिस और सालासर पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई कर एक अवैध शराब की फैक्ट्री को बंदकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अवैध शराब की फैक्ट्री पर आबकारी पुलिस का छापा

बता दें, कि आबकारी सीआई ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि सालासर थानाधिकारी डॉ. महेन्द्र सेन ने मुखबीर की सूचना पर मय जाप्ता के राजियासर मीठा गांव की रोही में बने एक मकान में दबिश देकर भारी मात्रा में स्प्रिट, बोतलें, लेबल, शराब बनाने की मशीन बरामद किए हैं. आबकारी प्रहराधिकारी गोदारा ने बताया कि आरोपियों द्वारा दो ड्रम में भरी स्प्रिट से शराब बनाकर तस्करी की जा चुकी है.

पढ़ेंः पालीः पुलिस ने ट्रक से जब्त की अवैध शराब की 567 पेटियां, चालक गिरफ्तार

वहीं सहायक जिला आबकारी-अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि बुधवार गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा. वहीं शर्मा ने बताया कि आरोपियों द्वारा पंचायती राज चुनावों में शराब बनाकर अवैध शराब की तस्करी करते थे. गौरतलब है कि आबकारी पुलिस की यह चुरू जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई है.

फैक्ट्री से बरामद सामान.....

पुलिस ने 18 हजार 360 प्लास्टिक के पव्वे, 6 पेटी अंग्रेजी शराब, 150 लीटर स्प्रिट, पव्वे पैक करने की मशीन, विभिन्न बांड के अंग्रेजी शराब के लेबल, 200 लीटर क्षमता का प्लास्टिक ड्रम, 50 लीटर क्षमता का प्लास्टिक ड्रम, शराब बनाने की मशीन मौके से जप्त किए है.

पढ़ेंः भोपालगढ़: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पंचायत चुनाव से पहले 104 कार्टून अवैध शराब जब्त

इन्होंने की कार्रवाई....

जिला सहायक आबकारी अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थो के खिलाफ चलाए गए अभियान में चुरू जिले में अब तक 7 कार्रवाई विभिन्न स्थानों पर की जा चुकी है. चुरू जिले में सुजानगढ़ आबकारी थाना पुलिस और सालासर पुलिस ने संयुक्त रूप से फैक्ट्री पकड़ने की कार्रवाई की है.

पुलिस ने मौके से शीशपाल पुत्र लालसिंह निवासी राजियासर मीठा, देवेन्द्र पुत्र गंगासिंह निवासी फतेहपुर को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई करने वाली टीम में आबकारी प्रहराधिकारी ओमप्रकाश गोदारा, आबकारी निरीक्षक सुनिता भार्गव, सालासर थानाधिकारी डॉ.महेन्द्र कुमार, लीलाधर जमादार, राजेन्द्र प्रसाद जमादार दयालसिंह, उमाराम, हेमाराम, यासीन खां, सालासर थाने के एएसआई हनुमान सिंह साहित पुलिस के जवान टीम में शामिल थे.

Intro:सुजानगढ़। आबकारी व सालासर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गांव राजियासर मीठा में अवैध शराब की एक फैक्टरी पकड़ कर दो जनों को गिरफ्तार किया है।Body:मुखबीर की सूचना पर हुई कार्यवाही में शराब बनाने की मशीन सहित अनेक उपकरण मौके पर मिले हैं।Conclusion:आबकारी व सालासर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने पकड़ी अवैद्य शराब की फैक्ट्री, दो जनों को किया गिरफ्तार
राजीयासर मीठा गांव की रोही में चल रही थी अवैद्य फैक्ट्री
सुजानगढ़। आबकारी पुलिस व सालासर पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही एक अवैद्य शराब की फैक्ट्री सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। आबकारी सीआई ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि सालासर थानाधिकारी डॉ. महेन्द्र सैन ने मुखबीर की इतला पर मय जाप्ता के राजियासर मीठा गांव की रोही में बने एक मकान में दबिश देकर भारी मात्रा में स्प्रिट, बोतलें, लेबल, शराब बनाने की मशीन बरामद किये हैं। सहायक आबकारी जिला अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि सुजानगढ़ आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश गोदारा व सालासर थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबीर की इतला पर राजियासर मीठा की रोही में बने मकान में दबिश दी। जंहा पर बड़ी मात्रा में अवैद्य शराब बनाने के उपकरण मिले जिन्हें देखकर पुलिसकर्मी दंग रह गये जिन्हे पुलिस ने जप्त कर लिये। आबकारी प्रहराधिकारी गोदारा ने बताया कि आरोपियों द्वारा दो ड्रम में भरी स्प्रिट से शराब बनाकर तस्करी की जा चुकी है। वंही सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कल गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा। वहीं शर्मा ने बताया कि आरोपियों द्वारा पंचायती राज चुनावों में शराब बनाकर अवैद्य शराब की तस्करी करते थे। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी अगर 18 हजार पव्वों में देशी शराब भरकर बाजार में बेचते तो शराब लगभग 6 लाख रूपये की कीमत हो सकती थी। आरोपियों द्वारा नकली शराब बनाकर राज्य सरकार को जमकर राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही थी। गौरतलब है कि आबकारी पुलिस की यह चुरू जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई है।

फैक्ट्री से ये सामान पुलिस ने किया बरामद -
पुलिस ने 18 हजार 360 प्लास्टिक के पव्वे, 6 पेटी अंग्रेजी शराब, 150 लीटर स्प्रिट, पव्वे पैक करने की मशीन, विभिन्न बांड के अंग्रेजी शराब के लेबल, 200 लीटर क्षमता का प्लास्टिक ड्रम, 50 लीटर क्षमता का प्लास्टिक ड्रम, शराब बनाने की मशीन, मैकडॉवल व्हिस्की नं. 1 के 480 लेबल, मैकडॉवल ट्रिपल एक्स रम के दो बण्डल लेबल, मैकडॉवल व आफिर्स च्वाइस के 1600 लेबल, विंटेज डिस्टिलर्स लिमिटेड अलवर राजस्थान के 500 ढ़क्कन, इम्पैक्ट ग्रीन व्हिस्की हरियाणा के 40 ढ़क्कन, ऑफिसर च्वाइस क्लासिक के कांच के 150 खाली पव्वे, इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की के कांच के 200 खाली पव्वे मौके से जप्त किये है।

इन्होने की कार्रवाई
जिला सहायक आबकारी अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये गये अभियान में चुरू जिले में अब तक 7 कार्रवाई विभिन्न स्थानों पर की जा चुकी है। चुरू जिले में सुजानगढ़ आबकारी थाना पुलिस व सालासर पुलिस ने संयुक्त रूप से फेक्ट्री पकडऩे की कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से शीशपाल पुत्र लालसिंह निवासी राजियासर मीठा, देवेन्द्र पुत्र गंगासिंह निवासी फतेहपुर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में आबकारी प्रहराधिकारी ओमप्रकाश गोदारा, आबकारी निरीक्षक सुनिता भार्गव, सालासर थानाधिकारी डॉ.महेन्द्र कुमार, लीलाधर जमादार, राजेन्द्र प्रसाद जमादार, दयालसिंह, उमाराम, हेमाराम, यासीन खां, सालासर थाने के एएसआई हनुमानसिंह, एएसआई गोरधन, सुशील कुमार, सहित आबकारी व राजस्थान पुलिस के जवान टीम में शामिल थे।

बाईट - सुरेश कुमार शर्मा, सहायक, जिला अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.