चूरू. रविवार को आए जिले की आठ नगर निकायों के चुनाव परिणाम के बाद कहि खुशी तो कहि गम का माहौल देखा गया. जिले की आठ नगर निकायों के चुनाव परिणाम में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा तो भाजपा को यहां उम्मीद से कम ही मिला. आठ नगर निकायों के चुनाव परिणाम में कांग्रेस चार निकायों में आसानी से अपना बोर्ड बनाती हुई दिख रही है तो दो जगह भाजपा का बोर्ड बनना लगभग तय है. छापर और राजलदेसर में कांग्रेस भाजपा के बराबर सीटें आयी इन दोनों ही नगर पालिकाओं में जिस दल के साथ निर्दलीय होगा, वही दल अपना बोर्ड बनाएगा.
रतनगढ़ नगर पालिका चुनाव में भाजपा चारों खाने चित हुई यहां भाजपा तीन नंबर की पार्टी रही जबकि यहां से भाजपा के अभिनेष महर्षि विधायक हैं. बावजूद इसके यहां 45 वार्डों में से भाजपा महज आठ सीटों पर ही कमल खिला सकी कांग्रेस ने यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 वार्डो में जीत हासिल कर चेयरमैन बनाने की तैयारी कर ली है. रतनगढ़ में भाजपा के उम्मीदवार से ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशी जीते. यहां 13 वार्डों में निर्दलीयों ने बाजी मारी. जिले की आठ नगर निकायों के लिए हुए मतदान में 76.62 फीसदी मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया था.
इन दो जगहों पर निर्दलीय बनाएंगे चैयरमैन
छापर और राजलदेसर दोनों ही जगह पर कांग्रेस और भाजपा की बराबर सीटें आई हैं. यहां गेम चेंजर निर्दलीय होंगें. 25 वार्डों वाली छापर नगर पालिका में नौ वार्डों में भाजपा और नौ ही वार्डों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. यहां सात वार्डों में निर्दलीयों ने बाजी मारी है. छापर में जो दल निर्दलीय को अपने साथ लाने में कामयाब रहेगा. वहीं अपना चेयरमेन बनाएगा. इसी प्रकार 35 वार्डों वाली राजलदेसर नगरपालिका में निर्दलीय गेम चेंजर रहे. 35 वार्डों वाली इस नगर पालिका में 14 पर भाजपा और 14 पर ही कांग्रेस ने जीत दर्ज की. यहां भी जो दल अपना बोर्ड बनाएगा उसे निर्दलीय को अपने साथ लाना होगा यहां सात वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की.
यहां बनाएगी कांग्रेस बोर्ड
रतनगढ़ के 45 वार्डों में से 24 वार्डो पर कांग्रेस का कब्जा आठ पर भाजपा का 14 पर निर्दलीय यहां आसानी से कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने में कामयाब रहेगी.
सुजानगढ़ यहां 60 वार्डों में से 28 वार्डों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की, 19 वार्डों में भाजपा ने यहां जीत दर्ज की और 13 वार्डों में निर्दलीयों ने बाजी मारी. यहां कांग्रेस अपना बोर्ड बनाती है तो कांग्रेस को ज्यादा जोड़ तोड़ करने की जरूरत नहीं क्योकि कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के करीब है.
पढ़ें: अजमेर में खिला कमल : भाजपा का मिशन 60 नहीं हुआ पूरा, लेकिन बहुमत से ज्यादा मिली जीत
सरदारशहर
55 वार्डों वाली सरदारशहर नगर पालिका में 29 वार्डो में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और 23 वार्डों में भाजपा ने यहां 3 ही सीटों पर निर्दलीयों ने बाजी मारी. यहां कांग्रेस का बोर्ड बनना लगभग तय है.
तारानगर
35 वार्डों वाली तारानगर नगर पालिका में कांग्रेस आसानी से अपना बोर्ड बनाएगी. यहां 20 वार्डों में कांग्रेस और 12 वार्डों में भाजपा को जीत मिली यहां 3 सीटों पर ही निर्दलीय ने बाजी मारी.
यहां बनेगा भाजपा का बोर्ड
35 वार्डों वाली बीदासर नगर पालिका में भाजपा ने 16 वार्डो में जीत दर्ज की और 13 पर कांग्रेस ने और 6 सीटों पर निर्दलीयों ने बाजी मारी.
जिले की सबसे छोटी नगर पालिका रतननगर जहां भाजपा ने 20 वार्डो में से 11 वार्डो में जीत दर्ज की और कांग्रेस ने 6 सीटों पर जबकि तीन वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने यहां जीत दर्ज की.
301 वार्डों के लिए 894 थे चुनाव मैदान में
जिले की 8 नगर निकायों के 301 वार्डों के लिए 499 बूथों पर मतदान हुआ था जिसके लिए 894 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे. बता दें कि जिले की इन आठ नगर निकायों में कुल 310 वार्ड हैं, जिनमें से 9 पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था.