ETV Bharat / state

चूरू में नशे में धुत सिपाही ने साथी जवान पर तानी बंदूक, CI सहित चार लाइन हाजिर... आरोपी सिपाही निलंबित - Drunk policeman point gun at other in Churu

चूरू के रतनगढ़ थाने में एक सिपाही ने नशे की हालत में लॉकअप में बंद आरोपियों को बाहर निकाल दिया. जब अन्य पुलिसकर्मियों ने इसका विरोध किया, तो सिपाही ने उन पर बंदूक तान (Drunk policeman point gun at other in Churu) दी. इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी नहीं दी गई. मामले की जानकारी पर एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.

Drunk policeman point gun at other in Churu, four line spot and accused suspended
चूरू में नशे में धुत सिपाही ने साथी जवान पर तानी बंदूक, CI सहित चार लाइन हाजिर, एक निलंबित
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 11:31 PM IST

चूरू. रतनगढ़ में एक सिपाही ने नशे की हालत में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों को लॉकअप से बाहर निकाल दिया. साथी पुलिसकर्मी के विरोध करने पर उस पर बंदूक तान दी. इस मामले को दबाने के लिए थानाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने रोजनामचे में रपट भी डाल दी.

मामले से पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद को पूरी तरह से अनभिज्ञ रखा गया. अगले दिन रोजनामचा रपट देखने पर मामले की जानकारी लगी और एसपी ने इसे गंभीर मानते हुए रतनगढ़ थानाधिकारी सहित चार पुलिसकर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर कर (Four policemen line spot in Churu) दिया. वहीं एक कांस्टेबल को निलम्बित करने के आदेश जारी कर (Churu constable suspended) दिए. हालांकि एसपी कार्यालय से जारी आदेशों में इस बात का कोई उल्लेख नहीं किया गया है.

पढ़ें: कैदी को लेकर नशे में लड़खड़ाते कोर्ट में पहुंचा सिपाही, VIDEO देख हैरान रह जाएंगे आप

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई की रात को शांति भंग के आरोप में तीन-चार जनों को पुलिस ने हवालात में बंद कर रखा था. ड्यूटी में पहरे पर सत्यनारायण सिपाही तैनात था, जो नशे में था. नशे की हालत में उसने लॉकअप में बंद आरोपियों को बाहर निकाल दिया. इसकी जानकारी लगने पर मुख्य आरक्षी सुभाष आदि ने विरोध किया, तो सिपाही ने उनपर बंदूक तान दी. मामले की जानकारी लगने पर सीआई संजय पूनिया के कहने पर सब इंस्पेक्टर गिरधारी सिंह, एएस आई रामनिवास तथा हैड मोरियर सुभाष ने मिलकर रोजनामचा में रपट डाल दी. लेकिन पूरे घटनाक्रम के बारे में उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं दी.

पढ़ें: शर्मनाकः जब शराब के नशे में धुत सिपाही ने पैंट में कर दिया पेशाब...वायरल हो रहा वीडियो

डीएसपी ने भी जाहिर की अनभिज्ञता : जानकारी के मुताबिक एसपी आनंद ने दूसरे दिन शाम को रपट पढ़ी. इसके बाद उन्होंने डीएसपी हिमांशु शर्मा से इसकी जानकारी ली. उन्होंने भी मामले को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीआई संजय पूनिया, उप निरीक्षक गिरधारी सिंह, एएसआई रामनिवास व मुख्य आरक्षी सुभाष को लाइन हाजिर तथा आरोपी कांस्टेबल सत्यनारायण को निलम्बित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के अनुसार, थाने में लम्बित मामलों की संख्या बढ़ने के बावजूद पुलिसकर्मी कार्रवाई नहीं कर रहे थे. साथ ही प्रदर्शन भी खराब चल रहा था. इस बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इस पर थानाधिकारी सहित चार को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं एक पुलिसकर्मी को निलम्बित किया गया है.

चूरू. रतनगढ़ में एक सिपाही ने नशे की हालत में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों को लॉकअप से बाहर निकाल दिया. साथी पुलिसकर्मी के विरोध करने पर उस पर बंदूक तान दी. इस मामले को दबाने के लिए थानाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने रोजनामचे में रपट भी डाल दी.

मामले से पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद को पूरी तरह से अनभिज्ञ रखा गया. अगले दिन रोजनामचा रपट देखने पर मामले की जानकारी लगी और एसपी ने इसे गंभीर मानते हुए रतनगढ़ थानाधिकारी सहित चार पुलिसकर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर कर (Four policemen line spot in Churu) दिया. वहीं एक कांस्टेबल को निलम्बित करने के आदेश जारी कर (Churu constable suspended) दिए. हालांकि एसपी कार्यालय से जारी आदेशों में इस बात का कोई उल्लेख नहीं किया गया है.

पढ़ें: कैदी को लेकर नशे में लड़खड़ाते कोर्ट में पहुंचा सिपाही, VIDEO देख हैरान रह जाएंगे आप

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई की रात को शांति भंग के आरोप में तीन-चार जनों को पुलिस ने हवालात में बंद कर रखा था. ड्यूटी में पहरे पर सत्यनारायण सिपाही तैनात था, जो नशे में था. नशे की हालत में उसने लॉकअप में बंद आरोपियों को बाहर निकाल दिया. इसकी जानकारी लगने पर मुख्य आरक्षी सुभाष आदि ने विरोध किया, तो सिपाही ने उनपर बंदूक तान दी. मामले की जानकारी लगने पर सीआई संजय पूनिया के कहने पर सब इंस्पेक्टर गिरधारी सिंह, एएस आई रामनिवास तथा हैड मोरियर सुभाष ने मिलकर रोजनामचा में रपट डाल दी. लेकिन पूरे घटनाक्रम के बारे में उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं दी.

पढ़ें: शर्मनाकः जब शराब के नशे में धुत सिपाही ने पैंट में कर दिया पेशाब...वायरल हो रहा वीडियो

डीएसपी ने भी जाहिर की अनभिज्ञता : जानकारी के मुताबिक एसपी आनंद ने दूसरे दिन शाम को रपट पढ़ी. इसके बाद उन्होंने डीएसपी हिमांशु शर्मा से इसकी जानकारी ली. उन्होंने भी मामले को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीआई संजय पूनिया, उप निरीक्षक गिरधारी सिंह, एएसआई रामनिवास व मुख्य आरक्षी सुभाष को लाइन हाजिर तथा आरोपी कांस्टेबल सत्यनारायण को निलम्बित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के अनुसार, थाने में लम्बित मामलों की संख्या बढ़ने के बावजूद पुलिसकर्मी कार्रवाई नहीं कर रहे थे. साथ ही प्रदर्शन भी खराब चल रहा था. इस बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इस पर थानाधिकारी सहित चार को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं एक पुलिसकर्मी को निलम्बित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.