चूरू. दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात में शामिल हुए 10 व्यक्तियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम चूरू शहर और सरदारशहर कस्बे में घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं. जिले में अब तक चूरू और सरदारशहर में चिकित्सा विभाग की टीमों ने 27 हजार 497 घरों में एक लाख 72 हजार 771 लोगों का घर-घर सर्वे किया है.
सरदारशहर में 38 टीमें और चूरू में 27 टीमें घर-घर सर्वे के काम में जुटी हुई है. चूरू शहर में अब तक 14 हजार 38 घरों में 92 हजार 547 लोगों का और सरदारशहर में 13 हजार 459 घरों में 80 हजEर 224 लोगों का घर-घर सर्वे किया गया है. और अभी भी दोनों शहरों में सर्वे का काम जारी है.
ये पढ़ें: गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट
चूरू शहर के संवेदनशील इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चूरू के संवेदनशील मरकज मस्जिद और नगीना मस्जिद क्षेत्र में बचाव के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से मास्क फॉर ऑल की रणनीति अपनाई जा रही है. लोगों को मास्क बांटे जा रहे है. इसी के साथ ही इन इलाकों में हर व्यक्ति को मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है. इसी तरह लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए जरूरी एहतियात की जानकारी और हाथ ठीक ढंग से धोने का तरीका भी बताया जा रहा है.
ये पढ़ें: चूरू में कोरोना पॉजिटिव हुए 10, सरदारशहर में नया रोगी मिला
आपको बता दें की चिकित्सा विभाग की टीमें मरकज के तबलीगी जमात के कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों के नजदीक रहे लोगों को लगातार होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.