चूरू. जिले में रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला स्तरीय समारोह में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पहुंचे. कार्यक्रम में राजेंद्र राठौड़ का नाम नहीं लेने पर वह नाराज होकर रवाना हो गए. दरअसल, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समारोह में विधायक होने के नाते अतिथि के तौर पर मौजूद थे.
अतिथियों में नहीं लिया गया राठौड़ का नाम
इस दौरान जिले के उत्कृष्ट और उल्लेखनीय कार्य करने वाले और शहीद वीरांगनाओं के साथ स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के दौरान सम्मानित करने वाले अतिथियों में राठौड़ का नाम नहीं लिया गया. जबकि नगर परिषद की सभापति पायल सैनी को मंच पर बुला लिया गया. इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद राजेंद्र राठौड़ और जिला प्रमुख हरलाल सहारण कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए.
पढ़ें- राहुल गांधी की जन आक्रोश रैली में चूरू से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल
प्रमुख कार्यक्रम हो गया, मंच पर बुलाते तो रुकता: राठौड़
इस मामले में उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मैं चूरू में कई बार गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथि के तौर पर शिरकत कर चुका हूं. मुझे सस्ती लोकप्रियता की जरूरत नहीं है.
मंच पर नहीं बुलाने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि समारोह के प्रमुख कार्यक्रम सम्पन्न हो चुके हैं. फिर भी मुझे बुलाया जाता तो मैं जरूर रुकता. इस दौरान राठौड़ के साथ आए भाजपा नेता और कार्यकर्ता काफी नाराज नजर आए.