चूरू. जिले के डीबी राजकीय अस्पताल स्थित कोरोना आइसोलेशन वार्ड का जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कई खामियां नजर आई. वहीं कलेक्टर ने कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता का संदेश देने वाले साइन बोर्ड और फ्लेक्स बोर्ड की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए है.
जिला कलेक्टर ने मौके पर मौजूद सीएमएचओ डॉ. भंवर लाल सर्वा, डीबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. गोगा राम दानोदिया और पीडीयू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को आइसोलेशन वार्ड में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. वहीं जिला कलेक्टर ने आईसीयू और ओपीडी का निरीक्षण भी किया.
आइसोलेशन वार्ड में यह खामियां पाई गई-
कोरोना आइसोलेशन वार्ड में काफी खामियां नजर आई. स्टाफ ने मास्क नहीं पहन रखा था. साथ ही मेडिसिन भी प्रॉपर नहीं थे. वार्ड में दस बैड की जगह दो ही बैड थे. कोरोना वायरस संदिग्ध व्यक्ति की आइसोलेशन वार्ड में किस तरह केयर करनी है इसको लेकर भी स्टाफ कोई जवाब नहीं दे सका.
ओपीडी को शिफ्ट करने के निर्देश-
कलेक्टर ने कोरोना वायरस के लिए ओपीडी को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए है. डॉक्टर्स के एप्रिन नहीं पहनने पर भी नाराजगी जताई. वहीं कोरोना वायरस को लेकर डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए है.