चूरू. जिले के रतन नगर थानांतर्गत कुणसीसर गांव में बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. जहां जमीनी विवाद को लेकर 60 वर्षीय जीवराज सिंह पर तलवार से हमला किया गया. वहीं उनकी 55 वर्षीय धर्मपत्नी के दांत तोड़ दिए गए और शरीर पर कई जगहों पर दांतों से आरोपियों ने काट लिया.
बुजुर्ग दंपती के साथ ये बेरहमी किसी और ने नहीं बल्कि उन्हीं के सगे भाई और उनके बेटों ने की है. हमले के बाद घायल दंपती को चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां चिकित्सक दोनों का उपचार कर रहे हैं. वहीं सूचना पर अस्पताल पहुंची रतन नगर थाना पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ेंः सिरोही : भालू के हमले में युवक जख्मी...हालत गंभीर
पुलिस के अनुसार जीवराज सिंह और किशोर सिंह के जमीन का बंटवारा हुआ था. जिसमें जीवराज की जमीन पर एक कमरे को लेकर विवाद भी हो गया. इन सबके बीच रविवार को जीवराज सिंह और उनकी पत्नी खाना खा रहे थे, तभी 3 से 4 आरोपियों ने मिलकर बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में जीवराज सिंह के सर में तलवार लगी और उनकी पत्नी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की.