रतनगढ़ (चूरू). रतनगढ़ एरिया में मंगलवार दोपहर सनसनी फैल गई. जब एक अज्ञात साधु का शव कुत्तों ने नोच दिया था और वह क्षत-विक्षत हालत में मिला. सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.
जानकारी के मुताबिक, लिंक रोड के पास एक झुग्गी झोपड़ी में आश्रम बनाकर करीब 30 साल से एक साधु रहता था. करीब 10 से 15 दिनों से आसपास के लोगों ने उसे घूमते फिरते नहीं देखा. एक व्यक्ति उसके झोपड़ी में गया तो साधु का शव क्षत-विक्षत हालत में कुत्तों ने नोचा हुआ था. आसपास के लोगों ने रतनगढ़ पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: ससुराल गए व्यक्ति का मिला शव...पत्नी, सास और एक अन्य पर मुकदमा दर्ज
सूचना के बाद डीएसपी सालेह मोहम्मद और थानाधिकारी मनोज मुंड मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. मृतक साधु की उम्र करीब 60 साल बताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.