चूरू. भालेरी थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव में कुंड में एक 25 साल के युवक का शव मिला. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कुंड से बाहर निकलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, युवक शनिवार से अपने घर से लापता था.
जिले के भालेरी थानांतर्गत गांव रामपुरा गांव के बस स्टैंड के पास कुंड में तैरता हुआ एक युवक का शव मिला. शव मिलने की सूचना गांव में फैल गई. जिससे मौके पर लोग जमा हो गए. सूचना पर मौके पर भालेरी थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से शव को कुंड से बाहर निकलवाया. जिसके बाद शव को राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. शव की शिनाख्त 25 साल के नरपत सिंह के रूप में हुई. भालेरी थाना पुलिस ने बताया कि मृतक युवक आदतन शराबी था, जिसके बाद पुलिस प्रथम दृष्टया इसे शराब के नशे में कुंड में गिरना मान रही है.
यह भी पढ़ें. शेखावाटी के लाल अजय को अंतिम विदाई, शहीद के सीने से लिपटकर पत्नी बोली- फिर मिलेंगे...
भालेरी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा उसे परिजनों को सुपर्द कर दिया है. बहरहाल, पुलिस मामले की हर एक पहलू से जांच कर रही है. भालेरी थाना के एएसआई विजेंदर ने बताया कि मृतक युवक शनिवार शाम से अपने घर से लापता था. मृतक युवक अक्सर शराब के नशे में धुत रहता था.
यह भी पढ़ें. चूरू में 28 वर्षीय विवाहिता ने दुष्कर्म, पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं, जिले में पिछले 15 दिनों में खुदकुशी के मामलों में अचानक से वृद्धि दर्ज की गई है. इससे पहले भानीपुरा थानांतर्गत ढाणी तेतरवाल में शराब के नशे में युवक ने पेड़ स फंदा लगा खुदकुशी का प्रयास किया था. जिसे परिजनों ने देख लिया और फंदे से उतार अस्पताल पहुंचाया था.