ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद कलेक्टर ने ली बैठक, तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू - सादुलपुर के तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू

सादुलपुर में एक कोरोना संक्रमित की मौत के बाद शहर के तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने बैठक लेकर अधिक से अधिक सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं.

Curfew imposed in three areas of Sadulpur, राजस्थान न्यूज
सादुलपुर के तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 11:00 AM IST

सादुलपुर (चूरू). शहर में कोरोना संक्रमित महिला की मृत्यु के बाद जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ उपखंड कार्यालय में बैठक ली. बैठक में उन्होंने क्षेत्र में सैंपलिंग अधिक से अधिक करने के निर्देश दिए. वहीं कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद शहर के तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

कोरोना संक्रमित महिला का एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. जिसके बाद अस्पताल को अस्थाई रूप से सीज कर दिया गया है. साथ ही मृतक के परिवारजनों सहित क्षेत्र में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों और अन्य 120 लोगों के नमूने लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भिजवाया गया है.

यह भी पढ़ें. चूरू: बिना मास्क और बिना हेलमेट वालों के खिलाफ पुलिस ने की सख्ती

उपखंड कार्यालय में हुई बैठक के बाद जिला कलक्टर ने कृषि उपज मंडी, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आइसोलेशन केंद्रों का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने आइसोलेशन केंद्रों पर पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने के आदेश दिए. इसके अलावा उपखंड अधिकारी पंकज गढवाल ने परिवहन निरीक्षक रोहताश कुमार को क्षेत्र में संचालित होने वाली बसों में निर्धारित क्षमता के अनुसार यात्रियों के आवागमन और सोशल डिस्टेंसिंग पालना के लिए थानाधिकारियों से अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें. चूरू का 2 महीनों में टिड्डियों ने किया हाल बेहाल, दर्जनों बार की फसल चौपट

पंकज गढवाल ने बताया कि वार्ड नंबर 17 में पिलानी रोड से ओमप्रकाश प्रजापत के घर तक के क्षेत्र में जीरो मोबिलिट क्षेत्र घोषित किया गया है. इसके अलावा शहर के वार्ड नंबर दस में पिलानी रोड पर शुक्ला स्टेशन नर्स वाली गली, पुलिस थाना के दक्षिण वाली गली को दोनों ओर से बंद करते हुए सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मुख्य सड़क तक प्रताप बुक डिपो के उत्तर की गली तक, राजू मोदी साइकिल की दुकान वाली गली तक कर्फ्यू लगा दिया गया है.

साथ ही नगरपालिका क्षेत्र राजगढ़ के अंतर्गत कृषि उपज मंडी परिक्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान आमजन का आवागमन प्रतिबंधित रहने के साथ-साथ चिकित्सकीय सेवाओं को छोड़कर व्यावसायिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

सादुलपुर (चूरू). शहर में कोरोना संक्रमित महिला की मृत्यु के बाद जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ उपखंड कार्यालय में बैठक ली. बैठक में उन्होंने क्षेत्र में सैंपलिंग अधिक से अधिक करने के निर्देश दिए. वहीं कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद शहर के तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

कोरोना संक्रमित महिला का एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. जिसके बाद अस्पताल को अस्थाई रूप से सीज कर दिया गया है. साथ ही मृतक के परिवारजनों सहित क्षेत्र में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों और अन्य 120 लोगों के नमूने लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भिजवाया गया है.

यह भी पढ़ें. चूरू: बिना मास्क और बिना हेलमेट वालों के खिलाफ पुलिस ने की सख्ती

उपखंड कार्यालय में हुई बैठक के बाद जिला कलक्टर ने कृषि उपज मंडी, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आइसोलेशन केंद्रों का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने आइसोलेशन केंद्रों पर पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने के आदेश दिए. इसके अलावा उपखंड अधिकारी पंकज गढवाल ने परिवहन निरीक्षक रोहताश कुमार को क्षेत्र में संचालित होने वाली बसों में निर्धारित क्षमता के अनुसार यात्रियों के आवागमन और सोशल डिस्टेंसिंग पालना के लिए थानाधिकारियों से अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें. चूरू का 2 महीनों में टिड्डियों ने किया हाल बेहाल, दर्जनों बार की फसल चौपट

पंकज गढवाल ने बताया कि वार्ड नंबर 17 में पिलानी रोड से ओमप्रकाश प्रजापत के घर तक के क्षेत्र में जीरो मोबिलिट क्षेत्र घोषित किया गया है. इसके अलावा शहर के वार्ड नंबर दस में पिलानी रोड पर शुक्ला स्टेशन नर्स वाली गली, पुलिस थाना के दक्षिण वाली गली को दोनों ओर से बंद करते हुए सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मुख्य सड़क तक प्रताप बुक डिपो के उत्तर की गली तक, राजू मोदी साइकिल की दुकान वाली गली तक कर्फ्यू लगा दिया गया है.

साथ ही नगरपालिका क्षेत्र राजगढ़ के अंतर्गत कृषि उपज मंडी परिक्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान आमजन का आवागमन प्रतिबंधित रहने के साथ-साथ चिकित्सकीय सेवाओं को छोड़कर व्यावसायिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.