सुजानगढ़ (चूरू). शहर में लगातार हो रही चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर बदमाश रुपए से भरा बैग व्यापारी से छीनकर फरार हो गए. व्यापारी के बैग में करीब साठ-सत्तर हजार रुपए और बही खाता लेकर फरार हो गए.
बता दें कि पांच मार्च को जिस व्यापारी की दुकान से चोरों ने गेंहू के भाव पूछने के फेर में दो लाख रूपये उड़ाये थे, उसी व्यापारी से उसके घर के पास से ही बाइक सवार बदमाश रूपयों और बही खातों का थैला छीन कर फरार हो गए. बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर शहर के व्यापारी और अन्य लोग मौके पर पंहूच गए. वहीं पुलिस वारदात के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. जिससे लोगों में आक्रोश हो गया और उन्होने पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक रामप्रताप विश्नोई भी मौके पर पंहूचे. जिन्हे व्यापारियों के आक्रोश का सामाना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़: पान केबिन संचालक से सोने के चेन की ठगी, CCTV में कैद हुए आरोपी
व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रदीप तोदी ने पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि पुलिस की शहर में गश्त ही नहीं होती है. जिसके कारण बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं और वे सरेआम वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं. तोदी ने कहा कि दस दिन पूर्व हुई घटना में भी पुलिस अभी तक व्यापारियों की ओर से पकड़ाये गए तीन बदमाशों के साथ चौथे बदमाश को नहीं पकड़ पाई है और न ही चोरी किए गए दो लाख रूपयों की बरामदगी की कर पाई है. तोदी सहित उपस्थित सभी व्यापारियों ने मंगलवार को सुजानगढ़ बंद रखने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें. दादा को लेने जा रहे युवक की कुछ युवकों ने की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह ही धान के व्यापारी किशन लाल बेड़िया घंटाघर के पास स्थित अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. घर के पास स्थित चौराहे पर पंहूचे तो वहां पर खड़े अपने पड़ोसी से बात करने लगे. इतने में ही एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और उन्होंने किशन लाल बेड़िया के हाथ से थैला छीन कर फरार हो गए. किशनलाल बेड़िया के अनुसार थैले में करीब साठ-सत्तर हजार रूपये नगद, फर्म की बिल बुक और रसीद बुक थी. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुट गई है.