चूरू. 15 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया है. पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज करवाया था कि आरोपी युवक ने बालिका को अगवा कर हरियाणा के सिवानी में बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, अब पुलिस ने आरोपी की कोविड-19 की जांच करवाई है.
आरोपी युवक 26 जून को 15 साल की नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर हरियाणा के सिवानी ले गया. जहां एक मकान में बंधक बनाकर बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालिका को हरियाणा के सिवानी से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बालिका का राजकीय अस्पताल में मेडिकल भी करवा लिया है.
वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी युवक को जेल भेजने के आदेश दे दिए. भालेरी थानाधिकारी राय सिंह ने बताया कि पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी की कोविड-19 की जांच करवाई है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही उसे जेल भेजा जाएगा.
पढ़ें- शर्मनाक! चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
पॉक्सो कोर्ट ने भेजा जेल
गत दिनों नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को पुलिस ने चूरू जिले की पॉक्सो न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय ने 3 आरोपियों को जेल और एक बाल अपचारी को बाल संप्रेषण गृह भेजने के आदेश दिए. दर्ज मामले के अनुसार आरोपियों ने ननिहाल आई 13 वर्षीय नाबालिग मासूम के साथ पहले अश्लील हरकत की और उसका फोटो ले लिया.
पढ़ें: करौली: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जिसके बाद नाबालिग बालिका को उसी के घर में चोरी करने को मजबूर किया. फिर उसके साथ आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने दुष्कर्म का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी दे उसके साथ फिर हैवानियत की थी.