चूरू. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से कोरोना की चैन तोड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे की संक्रिमितों का पता लगाकर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. ऐसे में शुक्रवार को जिले में अब तक के सबसे अधिक सैंपल लिए गए.
बता दें कि, जिला कलेक्टर प्रदीप के गावंडे के निर्देशों के बाद शुक्रवार को जिले में रिकार्ड 858 लोगों के कोविड-19 की जांच हेतु सैंपल लिए गए. अकेले चूरू नगरपरिषद में 225 कर्मचारियों और सफाई कर्मियों के जांच हेतु सैंपल लिए गए. बीसीएमओ डॉक्टर अहसान गौरी की अगुवाई में चिकित्सा विभाग की टीम ने नगर परिषद सभागार पहुंच सैंल लिए. जिला कलेक्टर ने भीड़ भाड़ वाले दफ्तरों में कर्मचारियों की सैंपलिंग के लिए चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए थे. कलेक्टर ने ऐसे विभागों को चिन्हित कर सैंपल लेने के लिए कहा, जहां जनता का अधिक आना जाना रहता है. जिसके बाद शहर की सफाई व्यवस्था को संभालने वाले स्वछता सेनानियों के भी सैंपल लिए गए.
ये पढ़ें: चूरू: कोर्ट ने नगर पालिका भवन को तोड़ने के दिए आदेश, डेढ़ करोड़ की लागत से बनकर हुआ था तैयार
22 कोरोना पॉजिटिव आए सामने
सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने बताया कि, शुक्रवार को जिले में 22 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए है. सुजानगढ़ में 11 तो सरदारशहर में 6, 2 चूरू, 2 राजगढ़,1 तारानगर में पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पहले के 6 पॉजिटिव कि जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसे में जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 563 हो गई. वहीं 2 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है.
ट्रैक्टर ट्राली में भरकर लाए गए सफाई कर्मी
जहां एक ओर प्रशासन कोरोना की चैन तोड़ने के लिए अधिक से अधिक सैंपलिग कर रही है. लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए समझाया जा रहा है. वहीं एक दृश्य नगर परिषद के बाहर दिखा, वह काफी चौकाने वाला था, एक तरफ नगर परिषद में चिकित्सा विभाग की टीम सैंपलिंग से पहले सफाई कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिग का पाठ पढा रही थी. वहीं दूसरी और ट्रैक्टर ट्राली में भर इन सफाई कर्मियों को सैंपलिंग के लिए लाया जा रहा था.