चूरू. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जन जागरूकता आंदोलन की शुरुआत की थी. जिसके तहत सोमवार को शहर में चूरू नगर परिषद सभापति पायल सैनी की अगुवाई में बाइक रैली का आयोजन किया गया. जिसमें नगर परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों और पार्षदों ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया.
नगर परिषद से निकली ये बाइक रैली पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट, धर्म स्तूप, गढ़ चौराहा, सफेद घंटाघर, सुभाष चौक और पंखा सर्किल होते हुए वापस नगर परिषद पहुंची. इस जागरूकता रैली का शहर में जगह-जगह व्यापारियों और आम लोगों ने पुष्प वर्षा कर बाइक रैली का स्वागत किया. रैली के माध्यम से सभापति और नगर परिषद आयुक्त ने लोगों को कोरोना से बचाव और जागरूकता के संदेश दिए.
ये भी पढ़ेंः बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन, प्रशासनिक वर्ग डबल्स में SP परिस देशमुख और रणवीर सिंह विजेता रहे
इस दौरान सभापति पायल सैनी ने कहा कि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए आने वाला एक महीना काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस दौरान कई बड़े त्यौहार आने वाले हैं. ऐसे में आवश्यकता है कि लोग त्यौहारों की तैयारी करते और त्यौहार मनाते समय कोरोना गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखें. ताकि, कोरोना से बचा जा सके. वहीं, इस अवसर पर आयुक्त द्वारका प्रसाद ने बताया कि, राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. जिनमें लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों और उपायों के बारे में बताया जा रहा है. ताकि, जिले में कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.