रतनगढ़ (चूरू). नगरपालिका चुनाव 2021 के तहत हुए चुनाव का परिणाम रविवार को घोषित किया गया है. जिसमें रतनगढ़ का परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया है. परिणाम को देखते हुए कांग्रेस का चेयरमैन बनना तय माना जा रहा है.
रविवार सुबह राजकीय कन्या महाविद्यालय में रिटर्निंग अधिकारी रामावतार कुमावत की मॉनिटरिंग में शुरू हुई मतगणना में 45 वार्डो के 171 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ. परिणाम में कांग्रेस की 24 प्रत्याशी विजय हुए, वहीं भाजपा के 8 और निर्दलीय 13 जीत कर आए हैं.
परिणाम को देखते हुए निर्दलीयों ने भाजपा को भी पछाड़ दिया है. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने चैयरमैन बनाने की तैयारी शुरु कर दी है. निर्दलीय के सहयोग से कांग्रेस का चैयरमैन बनना तय माना जा रहा है. जीत की सूचना मिलते ही प्रत्याशी समर्थक खुशी का अलग-अलग तरीके से इजहार करते नजर आए, तो वहीं कुछ विजय प्रत्याशियों को डीजे के साथ जुलूस निकालकर स्वागत किया गया.
पढ़ेंः सतीश पूनिया ने किया दावा, कहा- भाजपा के पक्ष में आएगा निकाय चुनाव का परिणाम
कांग्रेस के सभी विजय प्रत्याशियों को कांग्रेस के नेता रफीक मंडेलिया अपने साथ लेकर शपथ और प्रमाण पत्र दिलवाने के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय मतगणना स्थल लेकर पहुंचे. जहां पर रिटर्निंग अधिकारी रामावतार कुमावत ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र सौंपा.