चूरू. जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में 17 अप्रैल को हुए उपचुनाव की मतगणना चूरू के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में हो रही है. कोरोना के साए में हो रही उपचुनाव की मतगणना में बिना RTPCR जांच रिपोर्ट मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा. बता दें कि 418 ईवीएम 14 टेबलों पर खुलेंगी. कुल 30 राउंड होंगे और देर शाम तक नतीजे आएंगे. पर्यवेक्षक की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला गया.
अब तक 5 राउंड की गिनती पूरी
चूरू की सुजानगढ़ विधानसभा चुनाव में अब तक 5 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल 3036 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर आरएलपी उम्मीदवार सीताराम नायक उन्हें टक्कर दे रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल तीसरे नंबर पर हैं.