ETV Bharat / state

चूरू: धार्मिक स्थल खुलने से पहले समिति का गठन, 16 जून को होगी बैठक

चूरू में कोरोना काल में बंद हुए धार्मिक स्थलों को खोलने पर चर्चा के लिए कलेक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. इस समिति में जिले के सभी विधायक और मुख्य मंदिरों के अध्यक्ष सहित एसपी भी शामिल हैं. समिति की पहली बैठक 16 जून को जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगी.

Rajasthan News  Churu News
धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए बनाई गई समिति
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:25 PM IST

चूरू. कोविड-19 की स्थिति के दृष्टिगत जन सुरक्षा की दृष्टि से धार्मिक स्थलों को खोलने पर चर्चा करने के लिए कलेक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. इस समिति में जिले के सभी विधायक और मुख्य मंदिरों के अध्यक्ष सहित एसपी भी शामिल हैं. वहीं, कोरोना काल में बंद हुए धार्मिक स्थलों को आमजन के लिए खोलने के लिए जिला मुख्यालय के जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी 16 जून को बैठक का आयोजन होगा.

धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए बनाई गई समिति

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि, आमजन के हितों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरोना काल में कैसे सुरक्षित ढंग से आमजन के दर्शन के लिए धार्मिक स्थलों को खोला जाए, इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है. जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार सुजानगढ़, सरदारशहर, तारानगर, राजगढ़, चूरू और रतनगढ़ के विधायक, जिला पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस समिति के सदस्य रहेंगी. साथ ही अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट इस समिति के सदस्य सचिव रहेंगे.

पढ़ेंः आखिर कब तक भक्त अपने भगवान, नमाजी अपनी मस्जिद और अरदासी अपनी संगत से रहेंगे दूर!

इसके अलावा कलेक्टर ने प्रत्येक धर्म के गुरु प्रमुख, धार्मिक स्थलों के ट्रस्ट के अध्यक्ष और मुख्य प्राधिकारी को मनोनयन किया है. जिसके अंतर्गत श्री सालासर बालाजी मंदिर सालासर के अध्यक्ष, सरदारशहर के श्री इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के अध्यक्ष, श्री गुरुद्वारा साहेब के अध्यक्ष, श्री गोगाजी मंदिर ददरेवा के अध्यक्ष और श्री शहर के इमाम को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है.

चूरू. कोविड-19 की स्थिति के दृष्टिगत जन सुरक्षा की दृष्टि से धार्मिक स्थलों को खोलने पर चर्चा करने के लिए कलेक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. इस समिति में जिले के सभी विधायक और मुख्य मंदिरों के अध्यक्ष सहित एसपी भी शामिल हैं. वहीं, कोरोना काल में बंद हुए धार्मिक स्थलों को आमजन के लिए खोलने के लिए जिला मुख्यालय के जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी 16 जून को बैठक का आयोजन होगा.

धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए बनाई गई समिति

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि, आमजन के हितों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरोना काल में कैसे सुरक्षित ढंग से आमजन के दर्शन के लिए धार्मिक स्थलों को खोला जाए, इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है. जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार सुजानगढ़, सरदारशहर, तारानगर, राजगढ़, चूरू और रतनगढ़ के विधायक, जिला पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस समिति के सदस्य रहेंगी. साथ ही अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट इस समिति के सदस्य सचिव रहेंगे.

पढ़ेंः आखिर कब तक भक्त अपने भगवान, नमाजी अपनी मस्जिद और अरदासी अपनी संगत से रहेंगे दूर!

इसके अलावा कलेक्टर ने प्रत्येक धर्म के गुरु प्रमुख, धार्मिक स्थलों के ट्रस्ट के अध्यक्ष और मुख्य प्राधिकारी को मनोनयन किया है. जिसके अंतर्गत श्री सालासर बालाजी मंदिर सालासर के अध्यक्ष, सरदारशहर के श्री इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के अध्यक्ष, श्री गुरुद्वारा साहेब के अध्यक्ष, श्री गोगाजी मंदिर ददरेवा के अध्यक्ष और श्री शहर के इमाम को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.