सादुलपुर (चूरू). क्षेत्र के तारानगर पुलिया के पास रविवार को एक सड़क हादसा हुआ. जहां राजस्थान रोडवेज बस और टाटा डंपर में टक्कर हो गई. इस हादसे में रोडवेज बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए. वहीं बस चालक को भी चोटें आई है.
जानकारी के अनुसार तारानगर की ओर से शहर की ओर जा रही राजस्थान रोडवेज की बस एक डंपर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में बस में सवार एक दर्जन यात्रियों को चोटें लगी हैं. सूचना मिलते ही थाना अधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया. जहां सभी घायल उपचाराधीन है.
किशनगढ़ में निर्माणाधीन दीवार गिरी
अजमेर के किशनगढ़ के तिलोनिया गांव में रविवार को निर्माणाधीन दीवार काम कर रहे श्रमिकों पर गिरी. जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने मलबे में दबे श्रमिकों को बाहर निकाला.
पढ़ें- जालोर में बस हादसे को लेकर पीएम मोदी और सीएम गहलोत ने जताया दुख
घायल तीनों श्रमिकों को उपचार के लिए राजकीय YN अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से 2 की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें चिकित्सकों ने अजमेर रेफर कर दिया है. वहीं बांदरसिंदरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.