चूरू. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने मंगलवार को विभिन्न समुदाय से जुड़े लोगों के साथ आने वाले रमजान और अक्षय तृतीया पर्व को लेकर संवाद किया. इन उत्सवों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी की गई एडवाइजरी प्रोटोकॉल और लॉकडाउन कर्फ्यू का पालन करने की हिदायत दी.
इस दौरान एसपी तेजस्विनी गौतम, सभापति पायल सैनी सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने इस दौरान सभी से फीडबैक लिया और कहा कि जिले में जिस प्रकार वायरस संक्रमण को लेकर नियंत्रण की स्थिति बनी है. उसे लेकर जरूरी है कि हम सभी पूरी तरह जागरूक रहें.
पढ़ेंः मजबूरी इसी का नाम है...खेत में बिखरे दानों को चुनकर बुझा रहे पेट की आग
उन्होंने बताया कि रमजान के दौरान राशन के सामान के लिए उपभोक्ता भंडार की मोबाइल वेन तो है ही साथ ही इसके अलावा और भी जरूरी इंताजामात किए जाएंगे. जिला कलेक्टर ने कहा कि रमजान के दौरान किसी आवश्यक वस्तु की उपलब्धता में दिक्कत नहीं हो यह प्रयास किया जाएगा. लेकिन जन समुदाय को भी यह ध्यान रखना होगा की किसी भी शिथिलता का दुरुपयोग नहीं हो और अनावश्यक लोग बाहर नहीं निकले.
पढ़ेंः अजमेरः भरपूर मात्रा में खाना मिलने के बाद भी पुलिस की नाक में दम, तीन गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि चूरू और सरदारशहर में तो कर्फ्यू है ही इसके अलावा जिले के समस्त स्थानों पर पूजा स्थलों सहित समस्त भीड़-भाड़ वाली गतिविधियां निषेध की गई है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय नमाज गतिविधियां घर में ही संपादित करें.