चूरू. उपचुनावों से पहले सीएम गहलोत ने दी सुजानगढ़ को सौगात दी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सीएम ने एक करोड़ 75 लाख रुपये के तीन कार्यों का शिलान्यास किया. इसके साथ ही 3 करोड़ 46 लाख के नौ कार्यों का लोकार्पण भी किया. जिले के प्रभारी मंत्री भवर सिंह भाटी, जिला कलेक्टर, एसपी और सभापति मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को वीसी के जरिए सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ 75 लाख के तीन कार्यों का शिलान्यास एवं 3 करोड़ 46 लाख के नौ कार्यों का लोकार्पण किया. वर्चुअल लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि तमाम विपरीत परिस्थितियों एवं चुनौतियों के बावजूद राज्य सरकार ने विकास कार्य में कमी नहीं आने दी.
करीब 2 वर्ष के कार्यकाल में ही हमने जन घोषणा पत्र की 55% से अधिक घोषणाओं को धरातल पर उतारा है. इस दौरान जनसुविधा केंद्र पर मौजूद उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने सुजानगढ़ क्षेत्र के विकास को नए आयाम दिए. उनका असामयिक निधन अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखेगी.
इस मौके पर जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी जन सुविधा केंद्र में वीसी रूम में मौजूद चूरू के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पिछले 2 साल में सुजानगढ़ में पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल के प्रयासों से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 92.13 करोड़ के कुल 261 कार्य पूर्ण किए गए. वर्तमान में 86.87 करोड़ रुपए के 474 कार्य प्रगतिरत हैं तथा 93.8 करोड़ के 112 कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिन्हें शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुजानगढ़ कस्बे में 65 करोड़ की लागत से स्टेट हाईवे-20 पर आरओबी स्वीकृत किया गया है जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा और एक समस्या से निजात मिलेगी. बड़ी संख्या में विद्यालयों में कक्षाएं, लैब, शौचालय, पुस्तकालय बनाए गए हैं.
बंद पड़े आरओबी को फिर से शुरू कराने की उठाई मांग
लंबे समय से बंद पड़े शहर के पहले आरओबी को पुनः शुरू करवाने की मांग को लेकर 9 दिनों से धरने पर बैठे शहरवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री भवरसिंह भाटी से मुलाकात कर शहर की इस समस्या के समाधान की मांग की है. प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि ढाई वर्ष पहले चूरू जयपुर रोड पर आरओबी के क्षतिग्रस्त होने पर इसे बंद कर अग्रसेन नगर से वैकल्पिक आवागमन शुरू किया गया था. अब तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है.
उन्होंने कहा कि वैकल्पिक मार्ग से अत्यधिक संख्या में भारी यातायात होने से इस वैकल्पिक मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे होते हैं. कई हादसों में तो लोगों की जान भी जा चुकी है और इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर रेलवे ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के लोग पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे हैं. नारान लोगों ने अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.