चूरू. नगर परिषद इलाके में सफाई व्यवस्था के काम में जुटे सफाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट दिए जाएंगे.
इसके अलावा शहर में पांच प्रमुख स्थानों पर सेनेटाइजर चेंबर भी लगवाए जाएंगे. चेम्बर का निर्माण कार्य चल रहा है. एक दो दिन में इन्हें असेंबल कर दिया जाएगा. समस्त सफाई कर्मचारियों के घर को भी सेनेटाइज करवाया जाएगा.
ये कवायद इसलिए की जा रही है जिससे सफाई कार्मिक कोरोना वायरस का शिकार न हों. क्योंकि कई कर्मचारी शहर के उन वार्डों में भी साफ-सफाई का काम कर रहे हैं जो कि संक्रमित है. चिकित्सा विभाग की ओर से इन वार्डों को सील किया गया है.
पहले चरण में बांटे जाएंगे 100 पीपीई किट
नगर परिषद सफाई कार्मिकों को कुल 500 पीपीई किट बांटेगी. पहले चरण में 100 किट बांटे जाएंगे. ये 100 किट मंगवा लिए गए हैं. जिसमें से 80 किट कर्मचारियों को बांट भी दिए गए है. बाकी किट भी शीघ्र ही बांटे जाएंगे. इसी तरह शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए जाने वाले सेनेटाइजर चेंबर भी उपलब्ध हो गए हैं.
पढ़ें: चूरू: नगर परिषद ने शुरू की परिंडा लगाओ अभियान
संक्रमण का खतरा ज्यादा, मास्क से चला रहे थे काम
नगर परिषद इलाके में साफ-सफाई का काम कर रहे कर्मचारी उन इलाकों की सफाई कर रहे है जहां कोरोनो पॉजिटिव मिले थे. इन इलाकों में भी सफाई कर्मचारी मास्क पहनकर ही काम कर रहे थे. इसलिए अब इन्हें पीपीई किट बांटे जाएंगे.