चूरू. जिले के भालेरी थानांतर्गत गांव उदासर बिदावतान में जल कुंड में गिरने से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जानकारी अनुसार महिला को जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की पिछले एक वर्ष से मानसिक हालत सही नहीं थी जिसका उपचार बीकानेर में चल रहा था. महिला के परिजनों ने बताया कि एक वर्ष पहले उसकी पुत्रवधु की मौत हो गयी थी जिसके बाद से उसकी दिमागी रूप से वह कुछ बीमार रहने लगी थी.
जानकारी के अनुसार महिला घर में ही बने कुंड से पानी निकाल रही थी. इत दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे कुंड में गिर गई. महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग फौरन घर पहुंचे और कुंड की ओर गए तो महिला को उसके अंदर उतराता पाया. ग्रामीणों ने किसी तरह रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: पाली: धारदार हथियार से युवक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका
वहीं, महिला के शव को परिजनों को बिना पोस्टमार्टम करवाए ही ले जाना पड़ा. यहां जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि महिला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया, इसलिए नियमानुसार महिला का पोस्टमार्टम सम्बंधित सीएचसी या पीएचसी में होगा. परेशान होकर परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव लेते गए.