ETV Bharat / state

चूरू प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर, येलो अलर्ट जारी, जानिए कैसा रहेगा आगामी दिनों में मौसम

प्रदेश में गर्मी का असर तेज होता जा रहा है. बुधवार को चूरू का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस (Churu maximum temperature) रहा. इसके चलते चूरू पिलानी के बाद सबसे गर्म शहर रहा. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. सा​थ ही कहा है कि अगले दो-तीन हीट वेव का असर रहेगा.

Churu remains hottest city of Rajasthan
चूरू प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 11:14 PM IST

चूरू. शहर में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की ओर से हाल ही में दी गई चेतावनी पर गौर करें तो ये स्थिति आगामी दो-तीन दिनों तक जारी रहेगी. मौसम विभाग जयपुर के अनुसार 30 मार्च से 2 अप्रेल तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव का असर (Heat waves to continue in Rajasthan) रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को चूरू का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही चूरू प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. वहीं पिलानी प्रदेश में 43.1 डिग्री सेल्सियस के साथ एक नंबर पर है. जिले में सुबह से ही धूप ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था. दोपहर में धूप इतनी तेज हो गई कि शहर की सड़कें वीरान हो गई. लोग घरों में पंखों और कूलरों के सामने बैठ गए. शाम ढलने तक भी गर्म हवा का असर बरकरार रहा. पंखों और कूलरों की हवा भी बेअसर नजर आई.

पढ़ें: Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, आज से इन जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी

चूरू का अधिकतम तापमान 43.0 और न्यूनतम 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक है. सोमवार को अधिकतम तापमान 42.4 व न्यूनतम 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. बीते वर्ष भी मार्च के अंतिम सप्ताह में गर्मी के तेवर तेज रहे थे. 29 मार्च, 2021 को अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस था, जो बीते 10 सालों में मार्च माह का सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया था. इससे पूर्व 2017 में 31 मार्च को अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस रहा था.

चूरू. शहर में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की ओर से हाल ही में दी गई चेतावनी पर गौर करें तो ये स्थिति आगामी दो-तीन दिनों तक जारी रहेगी. मौसम विभाग जयपुर के अनुसार 30 मार्च से 2 अप्रेल तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव का असर (Heat waves to continue in Rajasthan) रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को चूरू का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही चूरू प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. वहीं पिलानी प्रदेश में 43.1 डिग्री सेल्सियस के साथ एक नंबर पर है. जिले में सुबह से ही धूप ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था. दोपहर में धूप इतनी तेज हो गई कि शहर की सड़कें वीरान हो गई. लोग घरों में पंखों और कूलरों के सामने बैठ गए. शाम ढलने तक भी गर्म हवा का असर बरकरार रहा. पंखों और कूलरों की हवा भी बेअसर नजर आई.

पढ़ें: Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, आज से इन जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी

चूरू का अधिकतम तापमान 43.0 और न्यूनतम 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक है. सोमवार को अधिकतम तापमान 42.4 व न्यूनतम 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. बीते वर्ष भी मार्च के अंतिम सप्ताह में गर्मी के तेवर तेज रहे थे. 29 मार्च, 2021 को अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस था, जो बीते 10 सालों में मार्च माह का सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया था. इससे पूर्व 2017 में 31 मार्च को अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.