चूरू. जिले में रेलवे के निजीकरण के विरोध में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने ट्रेन के आने पर लाल झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया. एनडब्ल्यूआरयू के बैनर तले चूरू रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की.
निजीकरण गो बैक के नारे लगाते हुए कर्मचारियों ने निजीकरण की नीतियों को वापस लेने की मांग करते हुए वित्त मंत्री और रेल मंत्री के खिलाफ रेलवे स्टेशन पर जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियो ने कहा जो दो तेजस एक्सप्रेस चलाई गई है. उनमें एक भी सरकारी कर्मचारी नही लगाया गया है और ना ही रेलवे के जो सरकारी कर्मचारी को पास दिया जाता है उसमें वो मान्य है.
पढ़ेंः चूरू में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 9 शिक्षक सम्मानित
बता दे तेजस एक्सप्रेस को शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झड़ी दिखाकर लखनऊ से रवाना किया था. यह तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेगी जिसमे यात्रियों को सभी सुविधाएं फ्लाइट जैसी मिलेगी.