चूरू. चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव ऑनलाइन सेशन में हर रोज चूरू और अन्य जगहों के लोग घरों में रहकर ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हस्तियों से रूबरू हो रहे हैं. पुलिस के लाइव ऑनलाइन सेशन में फिल्म अभिनेता, योग गुरु, मोटिवेशनल गुरु, सिंगर और खेल जगत की ना जाने कितनी ही हस्तियां अब तक लोगों से रूबरू हो चुकी हैं.
चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम का कहना है कि हमारे लिए ग्रीन जोन में बने रहना अब एक चुनौती है. कोरोना योद्धा और लोगों के सहयोग से कर्फ्यू हटने के बाद चूरू ग्रीन जोन में आ गया है. अब यह ग्रीन जोन से रेड जोन में ना जाए और लोग घरों में ही रहें, इसके लिए चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव सेशन की इसी कड़ी में गुरुवार को रूबरू होंगे पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव और कोरोना को हराने वाली डॉक्टर सुशीला कटारिया.
पढ़ें: खाद्य-बीज को लेकर किसानों को ना हो कोई परेशानी, CM गहलोत ने अधिकारियों को दिए निर्देश
चूरू पुलिस की इस मुहिम में गुरुवार को पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव जुड़ेंगे. जो चूरू पुलिस के फेसबुक ऑनलाइन सेशन में शाम 6:00 बजे जनता से जनसंवाद करेंगे. लाइव ऑनलाइन सेशन की श्रृंखला में गुरुवार को डॉ. सुशीला कटारिया लोगों से संवाद करेंगी. यह जनसंवाद शाम 5:00 बजे शुरू होगा. मेदांता अस्पताल गुरुग्राम की इंटरनल मेडिसिन विभाग की प्रमुख और कोरोना संक्रमित यूनिट की इंचार्ज डॉ. सुशीला कटारिया और उनकी टीम अभी तक कोरोना के अपने अस्पताल में इलाजरत 75 फीसदी मरीजों को ठीक कर चुकी है.
इटली के कोरोना वायरस संक्रमित 14 से अधिक रोगियों को भी ठीक करने का श्रेय डॉ. सुशीला कटारिया को जाता है. डॉक्टर सुशीला की सलाह पर अमल करके लोग देश में चल रही कोरोना की जंग को घर बैठकर ही जीत सकते हैं. डॉ सुशीला कहती है कि कोरोना वारियर्स को सलामी दी जा रही है, फूल बरसाए जा रहे हैं, लेकिन उनके प्रति सच्ची प्रशंसा यही होगी कि हम सब सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं और घर में रहें. कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन की पालना करें. जिससे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की मेहनत बेकार नहीं जाएगी.
पढ़ें: कृषक कल्याण फीस के विरोध में मंडियां और मिलें 5 दिन के लिए बंद...
बुधवार को जनता ने पूछे सवाल और थानाधिकारियों ने दिए जवाब
लाइव ऑनलाइन सेशन के सत्र में पुलिस अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान अपने अनुभवों को जनता के साथ साझा किया. चूरू कोतवाल सुभाष कच्छावा, एसएचओ सरदारशहर महेंद्र दत्त, एसएचओ सुजानगढ़ मनोज कुमार और एसएचओ रतनगढ़ महेंद्र खींची जनता से रूबरू हुए. उन्होंने जनता से सामूहिक अपील करते हुए कहा कि चूरू जिला ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में तब्दील हो चुका है. यहां पर एक भी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति नहीं है. इसके लिए जनता का आभार. लेकिन उत्साह या भूल में ऐसा कोई कार्य ना करें, जिससे सारी मेहनत पर पानी फिर जाए. सभी पुलिस निरीक्षक ने एक स्वर में चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम का आभार व्यक्त किया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस कोरोना संक्रमण काल में चूरू जिला पुलिस ने निश्चित तौर पर पुलिस का चेहरा और छवि बदलने का काम किया है.