चूरू. पुलिस का काम केवल कानून और व्यवस्था की हिफाजत तक सीमित नहीं रहा बल्कि अब जिले की पुलिस सामाजिक सरोकार के आधार पर सराहनीय कदम बढ़ाती भी नजर आ रही है. एक अनुकरणीय पहल करते हुए चूरू पुलिस के कांस्टेबल से लेकर एसपी तक ने अंशदान कर 2 दिन में 70 हजार रुपए एकत्रित किए और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए.
वहीं खानाबदोश परिवारों ने भी चूरू पुलिस का आभार जताया. खाकी के हाथों लुधियाना के गर्म कंबल पाकर कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे इन लोगों के चेहरे खिल गए. चूरू पुलिस की कप्तान तेजस्विनी गौतम की अगुवाई में निकली खाकी की टीम ने शहर के दूरदराज कच्ची बस्तियों में जाकर कंबल वितरित किए.
पढ़ें: सावधान! अलवर के प्रवीण ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगवाए SPEAKER, ऑर्डर में मिला कागज का गत्ता
वहीं एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि चूरू पुलिस सर्दी के मौसम को देखते हुए जरूरतमंदों को रुपए इकट्ठे कर कंबल वितरित कर रही है. इसमें पुलिस कांस्टेबल से लेकर पूरे पुलिस परिवार ने अपना सहयोग दिया है. अभी तक 140 कंबल वितरित किए जा चुके हैं.