चूरू. जिले की रतननगर थाना पुलिस ने एनएच-52 पर नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए भारी मात्रा में नशे की खेप को जब्त किया है. जब्त नशीली गोलियों की कीमत लाखों में बताई जा रही है. थानाधिकारी लूणकरण सिंह के नेतृत्व में कारवाई करते हुए रतननगर थाना पुलिस ने नागौर निवासी 2 युवकों को इनोवा कार सहित गिरफ्तार भी किया है.
वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई को सौंप दी है. जांच अधिकारी रामविलास विश्नोई ने बताया कि एसपी परिस देशमुख द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पढ़ें- उदयपुर: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, डेयरी फार्म की आड़ में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनएच-52 पर नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान एक इनोवा गाड़ी को रोक तलाशी ली तो कार में 43 हजार 500 अवैध नशीली टेबलेट पाई गई. जिस पर पुलिस ने कारवाई करते हुए नागौर के मौलासर निवासी सरजीत सिंह व मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया. वहीं जब्त नशीली गोलियों की कीमत करीब 8 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: बंद पड़े गोदाम में चल रही अवैध Acid फैक्ट्री पर छापा, संचालक हिरासत में
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी यह नशे की खेप नागौर से पंजाब ले जा रहे थे. वहीं अनुसंधान अधिकारी आगामी पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि नशे की यह खेप किसके इशारे पर ले जाई जा रही थी और आगे किसे सप्लाई होने जा रही थी.