चूरू. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर फरियाद दिलावरखानी और 1 बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए हिस्ट्रीशीटर फरियाद दिलावरखानी पर हत्या के प्रयास के पांच मामलों सहित कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं. हिस्ट्रीशीटर की कोतवाली थाना पुलिस पिछले कई दिनों से तलाश कर रही थी.
पढ़ेंः पूर्व सरपंच के घर हुई चोरी का खुलासा...2 बदमाश गिरफ्तार..नकदी के साथ जेवरात बरामद
कोतवाली थानाधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लोगों में खौफ और दहशत फैलाने के लिए भीड़-भाड़ वाले इलाकों को चुनकर वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों को बुधवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया गया. उन्होंने बताया कि हिस्ट्रीशीटर फरियाद दिलावरखानी पर हत्या के प्रयास, मारपीट-डराने धमकाने जैसे दर्जनों मामले दर्ज है.
कोतवाली थाना अधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए हिस्ट्रीशीटर फरियाद दिलावरखानी ने बदमाशों के साथ मिलकर खेत में जा रहे महबूब और यूसुफ पर जानलेवा हमला किया था. आरोपियों ने धारदार हथियार, सरियों और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए थे जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसका मामला कोतवाली थाने में 2 जुलाई को 6 नामजद सहित अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ था.
दर्ज मामले में पीड़ित पक्ष ने बताया था कि हिस्ट्रीशीटर फरियाद दिलावरखानी ने पहले भी अपनी गैंग के साथ खेत में हमें जान से मारने की नीयत से आगजनी और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.