चूरू. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने अक्टूबर माह में दर्ज हुए मामले में कार्रवाई करते हुए गांव झारिया निवासी फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में चूरू के राजकीय लोहिया महाविद्यालय के केंद्र अधीक्षक ने 21 अक्टूबर को मामला दर्ज करवाया था. आरोपी महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा दे रहा था. गिरफ्तार आरोपी रियाज खान की जगह बीए भाग तृतीय उर्दू का पेपर दे रहा था.
कोतवाली थाना पुलिस ने दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए गांव झारिया निवासी जाकिर कायमखानी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ राजकीय लोहिया महाविद्यालय के केंद्र अधीक्षक की रिपोर्ट पर राजस्थान परीक्षा अधिनियम और 419, 420 की धाराओं में कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ था.
पढे़ं- जयपुर : No Mask No Entry की हकीकत...जयपुर के दूदू में सरकारी दफ्तरों का Reality check
पुलिस गिरफ्तार युवक का कोरोना टेस्ट भी करवाएगी. पुलिस अनुसंधान में अब यह भी पता करने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार आरोपी इससे पहले भी क्या फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा दे चुका है या नहीं. आरोपी किस लालच में दुसरो की जगह परीक्षा में बैठने को तैयार होता था. पुलिस अब यही पता लगाने का प्रयास कर रही है.