रतनगढ़ (चूरू). शहर में हुई लाखों की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण की चोरी के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Churu police arrest two vicious thief) किया है. पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने 43 लाख रुपये नकदी और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
चूरू एसपी दिगंत आनन्द ने बताया कि करीब 43 लाख रुपए नकद एवं सोने-चांदी के आभूषण आरोपियों की निशानदेही से बरामद कर लिए गए हैं. एसपी ने बताया कि गत वार्ड 5 निवासी गोपी प्रजापत ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि 13 फरवरी को रात वे शादी के सिलसिले में अपने ससुराल गए हुए थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर 80 लाख रुपए नकद एवं सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. मामले में अनुसंधान कर पुलिस ने रतनगढ़ निवासी जयंत तामड़ायत पुत्र सुशील कुमार एवं अभिषेक जांगिड़ पुत्र माणकचंद जांगिड़ को गिरफ्तार किया है. दोनों की निशानदेही से 42, 26,100 नकदी और 5 किलो सोने-चांदी के गहने और मोबाइल बरामद हुए हैं.
पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड हासिल कर पूछताछ शुरू कर दी है. एसपी ने बताया कि क्षेत्र में हुई कई चोरियों का दोनों आरोपियों से पूछताछ में खुलासा होने की संभावना है. गौरतलब है कि क्षेत्र में अब तक दर्जनों चोरियों में अभ तक खुलासा नहीं हुआ था. पहली बार चूरू जिले के बाहर की पुलिस की सहायता से दोनों आरोपी पकड़े गए हैं. गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. चूरू एसपी ने बताया कि दिल्ली, मुंबई सहित राजस्थान के कई जिलों में लूट डकैती व चोरी के आरोपी मुकेशदान चारण को भी पुलिस ने गिरफ्त में लिया है. मुकेश से पुलिस पूछताछ कर रही है.