चूरू. जिले की छापर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लाख 61 हजार रुपए का नशीला पदार्ध पकड़ा (Smuggling in Rajasthan) है. साथ ही 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि नशीली गोलियों को जोधपुर से पंजाब ले जाया जा रहा था. थानाधिकारी जसवीर कुमार ने बताया कि रणधीसर चौकी के पास नियमित नाकाबंदी के दौरान सुजानगढ़ की तरफ से आ रही गाड़ी को संदेह के आधार पर रोका गया.
थानाधिकारी ने बताया कि इस पर चालक रुकने के बजाए तेज रफ्तार कर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर गाड़ी के गेट, सीटों के नीचे और बॉडी के अंदर कुल 61,200 अवैध नशीली टेबलेट मिली. जिनकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने अवैध नशीली गोलियों और गाड़ी को जब्त कर लिया है.
पुलिस ने जिन तस्करों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचना जग्गासिंह (22) निवासी मुकतसर पंजाब, राजीव कुमार (37) निवासी टापी सिरसा हरियाणा, अमरीक (40) निवासी कोटफ तेह भटिंडा और गगनदीप (29) निवासी ओडा सिरसा हरियाणा के रूप में हुई है. थानाधिकारी जसवीर कुमार ने बताया कि आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ मे पता चला है कि नशे की गोलियों की खेप को शेरगढ़ जोधपुर से भटिंडा पंजाब ले जाया जा रहा था.