चूरू. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चूरू के लोगों का शेखावाटी से हाड़ौती के बीच रेल मार्ग के जरिए जुड़ाव हो ही गया. सांसद राहुल कस्वा के प्रयासों के बाद कोटा-जयपुर-कोटा ट्रेन का हिसार तक विस्तार हो गया है. चूरू से शुक्रवार सुबह सांसद राहुल कस्वा ने रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वाया चूरू होकर संचालित होगी. जबकि 4 दिन वाया सीकर, झुंझुनू, लोहारू होकर हिसार तक चलेगी. इस ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर सांसद राहुल कस्वा ने यह भी संकेत दिया कि जल्द ही चूरू से कुछ और नई ट्रेनों की शुरुआत भी हो सकती है. सांसद राहुल कस्वा ने संकेत दिए कि जल्द ही चूरू को कुछ और नई ट्रेनों की सौगात मिल सकती है. उन्होंने कहा कि पहले यह ट्रेन झुंझुनू होकर ही प्रस्तावित थी. लेकिन वे इसे रेल मंत्री के जरिए 3 दिन के लिए चूरू से संचालन में कामयाब रहे. इसके लिए सांसद ने रेल मंत्री का आभार जताया.
यह भी पढ़ें : चूरू में खेल का विस्तार करेंगे: सांसद राहुल कस्वा
उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास उसके रेल और सड़क संपर्क से जोड़कर भी देखा जाता है. उनकी कोशिश यही है कि इन दोनों के जरिए चूरू का जुड़ाव देश के अन्य हिस्सों से भी हो. उन्होंने कहा कि बीते 5 साल के कार्यकाल में वे चूरू को 15-16 ट्रेनें दिलाने में सफल हुए है.
जोधपुर-हरिद्वार ट्रेन भी दो-ढाई महीने में
सांसद राहुल कस्वा ने गंगानगर-मुंबई ट्रेन चलाने की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कराने का जिक्र करते हुए कहा कि दो-ढाई महीने में जोधपुर-हरिद्वार के बीच भी सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी. ऐसा उनका अनुमान है. जयपुर के लिए सुबह के समय रवाना होकर दोपहर 12 बजे तक जयपुर पहुंचने वाली और शाम को वापसी करने वाली एक ट्रेन की जरूरत बताते हुए सांसद कस्वा ने कहा कि इस ओर भी उनका ध्यान है. ताकि सुबह के समय चूरू से रवाना होकर स्थानीय लोग दोपहर 12 बजे के आसपास की लिंक ट्रेनों को यहां के यात्री पकड़ सकें, इसके लिए भी विचार चल रहा है.