ETV Bharat / state

चूरू के दर्जनों गांव में टिड्डी दल का हमला, सांसद कस्वां और विधायक राठौड़ ने की कलेक्टर से मुलाकात

चूरू में टिड्डी दलों ने फसलों पर अटैक कर दिया है. जिसके बाद चूरू सांसद राहुल कस्वां और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बैठक की. साथ ही सांसद और विधायक ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर टिड्डी दलों पर नियंत्रण करने को लेकर चर्चा की.

राजस्थान न्यूज, Churu news
चूरू में टिड्डी अटैक
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 6:27 PM IST

चूरू. जिले में टिड्डी दलों ने करीब 12 से अधिक गांवों में अटैक कर दिया है. जिसे लेकर सांसद राहुल कस्वां और विधायक राजेंद्र राठौड़ ने जिला कलेक्टर के साथ बैठक कर टिड्डी को भगाने के उपायों पर चर्चा की. साथ ही इसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

टिड्डी दलों का हमला

मानसून से पहले जिले में बारिश हुई तो किसानों को यह उम्मीद जगी कि इस बार की फसल अच्छी होगी. कोरोना काल में अन्नदाताओं को आर्थिक परेशानी से गुजारना पड़ा. ऐसे में उन्हें उम्मीद बंधी कि इस बार फसल अच्छी होगी तो बीते दिनों की कसर दूर हो जाएगी, लेकिन टिड्डी ने अन्नदाता के वो सारे अरमान और सपने तोड़ दिए.

जिले में पिछले डेढ़ महीने से टिड्डी दलों के आने की सूचना आ रही थी, लेकिन इस ओर किसी ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई. अब टिड्डी दलों ने तहसीलों के गांवों की खेतों में धावा बोल दिया है और फसलों को चौपट कर दिया.

यह भी पढ़ें. रिश्ता शर्मसारः ससुर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, दहेज के लिए मारपीट का भी आरोप

चूरू में 27 सालों बाद इतना बड़ा टिड्डी का झुंड देखा गया है. ये झुंड जब जिला मुख्यालय पर पहुंचा तो लोग घरों की छत पर बर्तन और पटाखे बजाकर इन्हें भगाने का प्रयास करते नजर आए. जिले में टिड्डी दलों के इस बड़े हमले के बाद चूरू सांसद, विधायक और जिला प्रमुख ने किसानों की इस समस्या को लेकर जिला कलेक्टर से भी मुलाकात की. उनसे टिड्डी दलों पर जल्द नियंत्रण के उपाय करने की बात कही.

चूरू. जिले में टिड्डी दलों ने करीब 12 से अधिक गांवों में अटैक कर दिया है. जिसे लेकर सांसद राहुल कस्वां और विधायक राजेंद्र राठौड़ ने जिला कलेक्टर के साथ बैठक कर टिड्डी को भगाने के उपायों पर चर्चा की. साथ ही इसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

टिड्डी दलों का हमला

मानसून से पहले जिले में बारिश हुई तो किसानों को यह उम्मीद जगी कि इस बार की फसल अच्छी होगी. कोरोना काल में अन्नदाताओं को आर्थिक परेशानी से गुजारना पड़ा. ऐसे में उन्हें उम्मीद बंधी कि इस बार फसल अच्छी होगी तो बीते दिनों की कसर दूर हो जाएगी, लेकिन टिड्डी ने अन्नदाता के वो सारे अरमान और सपने तोड़ दिए.

जिले में पिछले डेढ़ महीने से टिड्डी दलों के आने की सूचना आ रही थी, लेकिन इस ओर किसी ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई. अब टिड्डी दलों ने तहसीलों के गांवों की खेतों में धावा बोल दिया है और फसलों को चौपट कर दिया.

यह भी पढ़ें. रिश्ता शर्मसारः ससुर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, दहेज के लिए मारपीट का भी आरोप

चूरू में 27 सालों बाद इतना बड़ा टिड्डी का झुंड देखा गया है. ये झुंड जब जिला मुख्यालय पर पहुंचा तो लोग घरों की छत पर बर्तन और पटाखे बजाकर इन्हें भगाने का प्रयास करते नजर आए. जिले में टिड्डी दलों के इस बड़े हमले के बाद चूरू सांसद, विधायक और जिला प्रमुख ने किसानों की इस समस्या को लेकर जिला कलेक्टर से भी मुलाकात की. उनसे टिड्डी दलों पर जल्द नियंत्रण के उपाय करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.