ETV Bharat / state

चूरू नगर परिषद और राजगढ़ नगर पालिका का चुनाव परिणाम कल

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 3:37 PM IST

चूरू नगर परिषद और राजगढ़ नगर पालिका का चुनाव परिणाम मंगलवार को घोषित किया जाएगा. चूरू नगर परिषद के लिए मतगणना जहां केंद्रीय विद्यालय में होगी तो वहीं राजगढ़ के लिए राजगढ़ के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतगणना की जाएगी.

churu local bodies election result, नगर पालिका का चुनाव परिणाम कल

चुरू. चुरू नगर परिषद और राजगढ़ नगर पालिका का चुनाव परिणाम मंगलवार को घोषित होने है. जिसके वजह से प्रत्याशियों की धड़कने भी तेज होने लगी है. चुरू नगर परिषद के लिए केंद्रीय विद्यालय तथा राजगढ़ नगर पालिका के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतगणना सुबह 8 बजे से होगी. जानकारी के अनुसार दोनों ही जगह दो घंटें में परिणाम जारी कर दिया जाएगा. दोनों ही जगह पर मतगणना के लिए 1-1 कमरे आरक्षित किए गए है.

चूरू नगर परिषद और राजगढ़ नगर पालिका का चुनाव परिणाम कल

चार राउंड में आएगा परिणाम

चूरू में जहां मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई हैं, तो वहीं राजगढ़ में मतगणना के लिए 10 टेबल लगाई गई है. आपको बता दें कि चुनाव परिणाम चार राउंड में आएगा. पहले राउंड में चूरू के वार्ड नंबर 1 से 15 तक का परिणाम आएगा. तो वहीं दूसरे राउंड में वार्ड 16 से 30 और फिर तीसरे राउडं में वार्ड 31 से 45 और आखिरी राउंड में वार्ड नम्बर 46 से 60 का परिणाम घोषित किया जाएगा. हालांकि चूरू नगर परिषद के लिए 51 नंबर वार्ड में एक ही प्रत्याशी होने से इस वार्ड में मतदान नहीं होने के कारण काउंटिंग नहीं होगी.

पढ़ें-बेनीवाल के आरोपों पर यूनुस खान का पलटवार, कहा- वो क्या बोलते हैं, मैं परवाह नहीं करता

काउंटिंग टेबल के पास प्रत्याशी या एजेंट एक ही मौजूद रह सकेगा

काउंटिंग टेबल के पास प्रत्याशी या उसका एजेंट दोनों में से एक ही मौजूद रह सकेंगे. हालांकि मतगणना स्थल पर प्रत्याशी और उसके एजेंट दोनों का प्रवेश रहेगा. जिला प्रशासन की ओर से मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतगणना स्थल के अंदर और बाहर पुख्ता पुलिस बल भी तैनात रहेगा.

चूरू में है 60 सीटें तो वही राजगढ़ में 40 सीटें

चूरू नगर परिषद में जहां 60 वार्डों के प्रत्याशियों का फैसला होगा तो वहीं राजगढ़ नगर पालिका में 40 नए पार्षद बनेंगे. हालांकि चूरू नगर परिषद के लिए 51 नंबर वार्ड में एक ही प्रत्याशी होने से इस वार्ड में मतदान नहीं होने के कारण काउंटिंग नहीं होगी. बता दें कि यह मामला अभी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है.

चुरू. चुरू नगर परिषद और राजगढ़ नगर पालिका का चुनाव परिणाम मंगलवार को घोषित होने है. जिसके वजह से प्रत्याशियों की धड़कने भी तेज होने लगी है. चुरू नगर परिषद के लिए केंद्रीय विद्यालय तथा राजगढ़ नगर पालिका के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतगणना सुबह 8 बजे से होगी. जानकारी के अनुसार दोनों ही जगह दो घंटें में परिणाम जारी कर दिया जाएगा. दोनों ही जगह पर मतगणना के लिए 1-1 कमरे आरक्षित किए गए है.

चूरू नगर परिषद और राजगढ़ नगर पालिका का चुनाव परिणाम कल

चार राउंड में आएगा परिणाम

चूरू में जहां मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई हैं, तो वहीं राजगढ़ में मतगणना के लिए 10 टेबल लगाई गई है. आपको बता दें कि चुनाव परिणाम चार राउंड में आएगा. पहले राउंड में चूरू के वार्ड नंबर 1 से 15 तक का परिणाम आएगा. तो वहीं दूसरे राउंड में वार्ड 16 से 30 और फिर तीसरे राउडं में वार्ड 31 से 45 और आखिरी राउंड में वार्ड नम्बर 46 से 60 का परिणाम घोषित किया जाएगा. हालांकि चूरू नगर परिषद के लिए 51 नंबर वार्ड में एक ही प्रत्याशी होने से इस वार्ड में मतदान नहीं होने के कारण काउंटिंग नहीं होगी.

पढ़ें-बेनीवाल के आरोपों पर यूनुस खान का पलटवार, कहा- वो क्या बोलते हैं, मैं परवाह नहीं करता

काउंटिंग टेबल के पास प्रत्याशी या एजेंट एक ही मौजूद रह सकेगा

काउंटिंग टेबल के पास प्रत्याशी या उसका एजेंट दोनों में से एक ही मौजूद रह सकेंगे. हालांकि मतगणना स्थल पर प्रत्याशी और उसके एजेंट दोनों का प्रवेश रहेगा. जिला प्रशासन की ओर से मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतगणना स्थल के अंदर और बाहर पुख्ता पुलिस बल भी तैनात रहेगा.

चूरू में है 60 सीटें तो वही राजगढ़ में 40 सीटें

चूरू नगर परिषद में जहां 60 वार्डों के प्रत्याशियों का फैसला होगा तो वहीं राजगढ़ नगर पालिका में 40 नए पार्षद बनेंगे. हालांकि चूरू नगर परिषद के लिए 51 नंबर वार्ड में एक ही प्रत्याशी होने से इस वार्ड में मतदान नहीं होने के कारण काउंटिंग नहीं होगी. बता दें कि यह मामला अभी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है.

Intro:चूरू। चूरू नगर परिषद और राजगढ़ नगर पालिका का चुनाव परिणाम मंगलवार को घोषित किया जाएगा। चूरू नगर परिषद के लिए मतगणना जहां केंद्रीय विद्यालय में होगी तो वही राजगढ़ के लिए राजगढ़ के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतगणना होगी। मतगणना सुबह 8 बजे से होगी। दोनों ही जगह दो घंटे में परिणाम जारी कर दिया जाएगा। दोनों ही जगह पर मतगणना के लिए 1-1 कमरे आरक्षित किए गए है।
चार राउंड में आएगा परिणाम
चूरू में जहां मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई हैं तो वहीं राजगढ़ में मतगणना के लिए 10 टेबल लगाई गई है। चुनाव परिणाम चार राउंड में आएगा। चूरू में सबसे पहले वार्ड नंबर 1 से 15 तक का परिणाम आएगा। उसके बाद में वार्ड 16 से 30 फिर वार्ड 31 से 45 और आखिरी में वार्ड 46 से 59 का परिणाम आएगा।


Body:: काउंटिंग टेबल के पास प्रत्याशी या एजेंट एक ही मौजूद रह सकेगा
काउंटिंग टेबल के पास प्रत्याशी या उसका एजेंट दोनों में से एक ही मौजूद रह सकेगा। हालांकि मतगणना स्थल पर प्रत्याशी और उसके एजेंट दोनों का प्रवेश रहेगा। जिला प्रशासन की ओर से मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना स्थल के अंदर और बाहर पुलिस बल भी तैनात रहेगा।
चूरू में है 60 सीटें तो वही राजगढ़ में 40
चूरू नगर परिषद में जहां 60 वार्डों के प्रत्याशियों का फैसला होगा तो वही राजगढ़ नगर पालिका में 40 नए पार्षद बनेंगे। हालांकि चूरू नगर परिषद के लिए 51 नंबर वार्ड में एक ही प्रत्याशी होने से इस वार्ड में मतदान नहीं होने के कारण काउंटिंग नहीं होगी। यह मामला अभी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।


Conclusion:बाइट: संदेश नायक, जिला कलेक्टर, चूरू
चूरू नगर परिषद और राजगढ़ नगर पालिका का चुनाव परिणाम कल मंगलवार को आएगा मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसको लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। चूरू में जहां 15 टेबल पर काउंटिंग होगी तो वह राजगढ़ में 10 टेबल पर काउंटिंग होगी। लगभग 2 घंटे में चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.