चूरू. जिले में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से रवाना हुआ. दूल्हे की बहनों की ख्वाहिश थी कि उनका भाई दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर आए. हेलीकॉप्टर को देखने के लिए रिसॉर्ट में भीड़ जमा हो गई.
शहर के एक निजी रिसोर्ट से दूल्हा हेलीकॉप्टर से रवाना हुआ. लोगों की भीड़ को काबू में करने के लिए सदर पुलिस सहित निजी सुरक्षा गार्ड मौजूद रहे. शहर के अगुणा मोहल्ला निवासी सिकंदर पुत्र बाबू खां कायमखानी ने बताया कि उसकी तीन बहनों की इच्छा थी कि उसका भाई अपनी शादी में भाभी को हेलीकॉप्टर में लेने जाए (barat on helicopter Churu). उन्हीं बहनों की ख्वाहिश पूरी करने के लिए वे हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन फिजा को सरदारशहर से लेने जा रहा हूं. फिजा को लाने के लिए सिकंदर ने जयपुर से हेलीकॉप्टर मंगवाया है. जिस पर करीब सात लाख रूपए खर्च हुए. सरदारशहर के कुबेर हाउस में हेलीकॉप्टर पूरी रात रहेगा. शुक्रवार सुबह आठ बजे हेलीकॉप्टर दूल्हा और दुल्हन को लेकर चूरू के लिए रवाना (bride in helicopter in Churu) होगा.
यह भी पढ़ें. Helicopter Vidai In Kishangarh: विदाई के पलों को बनाया यादगार, दुल्हन हेलीकॉप्टर से चली साजन के द्वार
मोहल्ले में जाकर करेंगे पुष्प वर्षा
निजी रिसोर्ट से हेलीकॉप्टर में सवार होकर दूल्हा सिकंदर पहले अगुणा मोहल्ला पहुंचा, जहां पुष्प वर्षा की गई. इसके बाद दुल्हन के गांव बजरांगसर में जाकर भी पुष्प वर्षा करेंगे. इसके बाद सरदारशहर के कुबेर हाउस में हैलीपेड पर उतरेगा. इससे पहले हैलीपेड पर गुलाब के फूलों की पुलिस ने गहनता से जांच की.