चूरू. दो बार के पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट, राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्डी और पदमश्री से सम्मानित देवेंद्र झाझड़िया ने कहा- हम तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं. झाझड़िया ने कहा कि महात्मा गांधी ने उस समय जो शांति, अहिंसा और समानता का संदेश दिया, उसकी आज ज्यादा आवश्यकता है. उन्होंने यह बात जिला कलेक्ट्रेट स्तिथ महात्मा गांधी पार्क में एक कार्यक्रम के दौरान कहा.
बता दें कि जिले में गांधी सप्ताह का पहला दिन अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस सिलसिले में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी पार्क में रामधुन और पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रसाशनिक और स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और गांधी जी के प्रिय भजनों का स्मरण किया.
यह भी पढ़ें- भीषण हादसाः ओवरटेक करने के चक्कर में बस और कार में भिड़ंत...3 की मौत, 6 की हालत गंभीर
वहीं इस कार्यक्रम में पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझड़िया भी भाग ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि दुनिया के सभी देश अपना रक्षा बजट बढ़ा रहे हैं. जबकि जरूरत है कुपोषित बच्चों के लिए कार्य करने की. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने उस समय जो शांति, अहिंसा और समानता का संदेश दिया उसकी आज ज्यादा आवश्यकता है.