ETV Bharat / state

चूरूः शातिर महिला चोरनियों का नहीं थम रहा आतंक, ऑटो में 2 महिलाओं को बनाया निशाना - churu police

चूरू जिला मुख्यालय पर महिला चोरनियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक महीने में हुई आधा दर्जन से ज्यादा चोरी और जेब काटने की वारदातों में से पुलिस एक भी वारदात का खुलासा नही कर पाई है.

Women thieves carried out the crime of stealing jewelry, churu news, चूरू न्यूज
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 4:39 AM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर शातिर चोरनियों की करतूत थमने का नाम नहीं ले रही है, पुलिस भी इन शातिर चोरनियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. शातिराना अंदाज से एक बार फिर इन महिला चोरनियों ने एक ही घर की दो महिलाओं को निशाना बनाया.

महिला चोरों ने दिया गहने चोरी की वारदात को अंजाम

दरअसल शहर के वार्ड नंबर 16 की शहनबाज और नसरीन देवरानी बाजार गई थी. घर वापस लौटते समय दोनों महिलाएं सुभाष चौक पर ऑटो में बैठी, तभी कुछ दूरी पर चलने के बाद रास्ते में दो तीन महिलाओं ने ऑटो रुकवाया और उसमें बैठ गई. चलते ऑटो में शातिर चोरनियों ने दोनों पीड़ित महिलाओं के गले से सोने की चेन और कान के झुमकों पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित महिलाओं ने बताया उनको घर आने पर चोरी की वारदात का पता चला.

पढ़ेंः चूरू में 40 फीट ऊंचे रावण का दहन

वहीं दोनों पीड़ित महिलाओं ने चोरी का मामला कोतवाली थाने चूरू में दर्ज करवा दिया है. जिसके बाद थानाधिकारी नरेश गेरा ने कहा कि मामले का अनुसंधान कर जल्द ही चोरी की वारदातों का खुलासा किया जाएगा.

चूरू. जिला मुख्यालय पर शातिर चोरनियों की करतूत थमने का नाम नहीं ले रही है, पुलिस भी इन शातिर चोरनियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. शातिराना अंदाज से एक बार फिर इन महिला चोरनियों ने एक ही घर की दो महिलाओं को निशाना बनाया.

महिला चोरों ने दिया गहने चोरी की वारदात को अंजाम

दरअसल शहर के वार्ड नंबर 16 की शहनबाज और नसरीन देवरानी बाजार गई थी. घर वापस लौटते समय दोनों महिलाएं सुभाष चौक पर ऑटो में बैठी, तभी कुछ दूरी पर चलने के बाद रास्ते में दो तीन महिलाओं ने ऑटो रुकवाया और उसमें बैठ गई. चलते ऑटो में शातिर चोरनियों ने दोनों पीड़ित महिलाओं के गले से सोने की चेन और कान के झुमकों पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित महिलाओं ने बताया उनको घर आने पर चोरी की वारदात का पता चला.

पढ़ेंः चूरू में 40 फीट ऊंचे रावण का दहन

वहीं दोनों पीड़ित महिलाओं ने चोरी का मामला कोतवाली थाने चूरू में दर्ज करवा दिया है. जिसके बाद थानाधिकारी नरेश गेरा ने कहा कि मामले का अनुसंधान कर जल्द ही चोरी की वारदातों का खुलासा किया जाएगा.

Intro:चूरू_जिला मुख्यालय पर महिला चोरनियो का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है.पिछले एक महीने में हुई आधा दर्जन से ज्यादा चोरी और जेब काटने की वारदातों में से पुलिस एक भी वारदात का खुलासा नही कर पाई है।


Body:चूरू जिला मुख्यालय पर शातिर चोरनियो की करतूत थमने का नाम नही ले रही है पुलिस भी इन शातिर चोरनियो को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.शातिराना अंदाज से एक बार फिर इन महिला चोरनियो ने एक ही घर की दो महिलाओ को निशाना बनाया है और छः भरी सोने की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दरसल शहर के वार्ड नंबर 16 की शहनबाज और नसरीन देवरानी और जेठानी बाजार गयी थी घर वापिस लौटते समय दोनों महिलाएं सुभाष चोक पर ऑटो में बैठी तभी कुछ दूरी पर चलने के बाद रास्ते मे दो तीन महिलाओ ने ऑटो रुकवाया और उसमें बैठी और चलते ऑटो में शातिर चोरनी महिलाओ ने दोनों पीड़ित महिलाओं के गले से सोने की चेन और कान के झुमकों पर हाथ साफ कर दिया पीड़ित महिलाओ ने बताया उनको घर आने पर चोरी की वारदात का पता चला।


Conclusion:वही पीड़ित दोनों महिलाओ ने चोरी का मामला कोतवाली थाने चूरू में दर्ज करवा दिया है और कोतवाली थानाधिकारी नरेश गेरा अब कह रहे हैं मामले का अनुसन्धान कर रहे हैं जल्द ही चोरी की वारदातो का खुलासा किया जाएगा। बता दे कि इससे पहले जिला मुख्यालय पर पिछले दिनों राह चलते लोगो के पर्स ओर जेब काटने की वारदातें सामने आई थी कई घटनाओं के तो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए जिनमे शातिर महिला चोरो की करतूत कैमरों में कैद भी हुई लेकिन बावजूद इसके पुलिस के हाथ अभी तक खाली है

बाईट_शहनबाज,पीड़ित महिला चूरू

बाईट_नसरीन,पीड़ित महिला चूरू

बाईट_नरेश गेरा कोतवाली थानाधिकारी चूरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.