चूरू. जिले में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित लंबे समय से पेंडिग बीमा क्लेम का सोमवार को निस्तारण किया गया. निजी व सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से पेंडिंग चल रहे बीमा क्लेम प्रकरणों को जिला कलेक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में हुई बैठक में निस्तारण किया गया. बीमा क्लेम निस्तारण कमेटी की इस बैठक में जिले के 230 अस्पतालों के प्रकरणों का निस्तारण किया गया है. इनमें से करीब 180 प्रकरण सांडवा सीएचसी के और 40 प्रकरण निजी अस्पतालों के चल रहे थे.
आपको बता दें, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में वर्ष 2015 से 2017 तक के प्रकरणों का इस बैठक में निस्तारण किया गया है. बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर की बीएसबीवाई सेल की टीम और बीमा कंपनी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. कलेक्टर संदेश नायक ने निजी व सरकारी चिकित्सालयों में लंबित बीमा प्रकरणों पर चर्चा की और बीमा कंपनी की ओर से किए गए रिजेक्शन के बारे में बताया. जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय संचालकों की समस्या सुनी और मौके पर ही बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.
पढ़ें. कोटा में मगरमच्छों का आतंक....आमजन में फैली दहशत
दस्तावेजों की पूर्ति नहीं करने के कारण हुए आवेदन रिजेक्ट
जिले में पिछले कई दिनों से लंबित चल रहे बीमा प्रकरण के संबंध में निजी व सरकारी अस्पतालों की बैठक में क्लेम क्यों रिजेक्ट हुए इस बारे में विस्तार से बताया गया. इस मौके पर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थी की ओर से पेश किए जाने वाले दस्तावेज और अस्पताल प्रबंधन की ओर से सभी दस्तावेज ऑनलाइन प्रस्तुत किए जाने के बारे में भी जानकारी दी गई.