ETV Bharat / state

डोटासरा के चूरू दौरे में सामने आई कांग्रेस की अंदरूनी कलह...

चूरू पहुंचे गोविंद सिंह डोटासरा का रतनगढ़ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्वागत किया. जिसके बाद कांग्रेस की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई. शुक्रवार को डोटासरा जयपुर से सरदारशहर के लिए गए थे. तभी रास्ते में रतनगढ़ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया था.

rajasthan congress news,  churu news
राजस्थान कांग्रेस में अंतर्कलह
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 4:58 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को जयपुर से सरदारशहर जाते वक्त रतनगढ़ में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. इस दौरान डोटासरा का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तीन जगहों पर अलग-अलग स्वागत किया. जिसके बाद से कांग्रेस में अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई.

डोटासरा के दौरे पर सामने आए कांग्रेस की अंतर्कलह

गोविंद सिंह डोटासरा का एक निजी होटल में रमेशचंद्र इंदौरिया और उनके समर्थक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया तो मंडेलिया कृषि फार्म में कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, हाजी मकबूल मंडेलिया व रफीक मंडेलिया ने स्वागत किया. इससे पहले गांव बीरमसर में इंद्राज खिचड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डोटासरा का स्वागत किया.

पढ़ें: सीकर से शुरू हुआ किसान आंदोलन, गोविंद सिंह डोटासरा ने PM Modi को बताया पाखंडी

इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डोटासरा ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि करीब दस दिनों से किसान सड़कों पर बैठे हैं, भाजपा सरकार ने आंखे मूंद रखी हैं. कृषि बिल लाकर भाजपा सरकार ने किसानों के साथ कुठाराघात किया है. किसानों पर 3 काले कानून थोंप गए हैं, जिनके विरोध में कांग्रेस ही नहीं, बल्कि पूरे देश के किसान सड़कों पर हैं. डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के हितों पर डाका डाल रही है.

डोटासरा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना...

सीकर में डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ऐसे पाखंडी प्रधानमंत्री हमें मिले, यह हमारा दुर्भाग्य है. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए एक बड़ा कदम उठा रही है और 1 दिन बाद होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला हो जाएगा. किसानों को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार तीन काले कानून किसानों के लिए लेकर आई है और किसानों को बर्बाद करना चाहती है.

रतनगढ़ (चूरू). राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को जयपुर से सरदारशहर जाते वक्त रतनगढ़ में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. इस दौरान डोटासरा का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तीन जगहों पर अलग-अलग स्वागत किया. जिसके बाद से कांग्रेस में अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई.

डोटासरा के दौरे पर सामने आए कांग्रेस की अंतर्कलह

गोविंद सिंह डोटासरा का एक निजी होटल में रमेशचंद्र इंदौरिया और उनके समर्थक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया तो मंडेलिया कृषि फार्म में कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, हाजी मकबूल मंडेलिया व रफीक मंडेलिया ने स्वागत किया. इससे पहले गांव बीरमसर में इंद्राज खिचड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डोटासरा का स्वागत किया.

पढ़ें: सीकर से शुरू हुआ किसान आंदोलन, गोविंद सिंह डोटासरा ने PM Modi को बताया पाखंडी

इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डोटासरा ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि करीब दस दिनों से किसान सड़कों पर बैठे हैं, भाजपा सरकार ने आंखे मूंद रखी हैं. कृषि बिल लाकर भाजपा सरकार ने किसानों के साथ कुठाराघात किया है. किसानों पर 3 काले कानून थोंप गए हैं, जिनके विरोध में कांग्रेस ही नहीं, बल्कि पूरे देश के किसान सड़कों पर हैं. डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के हितों पर डाका डाल रही है.

डोटासरा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना...

सीकर में डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ऐसे पाखंडी प्रधानमंत्री हमें मिले, यह हमारा दुर्भाग्य है. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए एक बड़ा कदम उठा रही है और 1 दिन बाद होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला हो जाएगा. किसानों को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार तीन काले कानून किसानों के लिए लेकर आई है और किसानों को बर्बाद करना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.