ETV Bharat / state

रोमानिया में फंसे राजस्थान के तीन युवकों की वतन वापसी के प्रयास शुरू, कलेक्टर ने लिखा पत्र - चूरू कलेक्टर संदेश नायक

एजेंट के झांसे में आकर विदेश में नौकरी की तलाश में गए तीन युवक रोमानिया में फंसे हैं. युवकों ने कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो जारी करते हुए वतन वापसी की गुहार लगाई थी. इसके बाद अब परिजनों की गुहार पर प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं.

three youths stranded in Romania, रोमानिया में फंसे तीन युवक
churu collectior written a letter to Overseas Placement Bureau
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 9:21 PM IST

चूरू. रोमानिया में फंसे जिले की सुजानगढ़ तहसील के तीन पीड़ित युवकों के लिए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने संज्ञान लेकर वतन वापसी के प्रयास शुरु कर दिए हैं. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने ओवरसीज प्लेसमेंट ब्यूरो के सलाहकार बीके भार्गव को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही और मजदूरों की जल्द वतन वापसी के लिए कहा है.

चूर कलेक्टर ने शुरु किए युवकों की वतन वापसी के प्रयास

दरअसल, जून माह में एक स्थानीय एजेंट ने प्रति व्यक्ति 11.50 लाख के हिसाब से रुपए लेकर तीन युवकों को जर्मनी में वर्क परमिट दिलाने का झांसा दिया. उक्त एजेंट ने टूरिस्ट विजा से पंकज रामेंद्र वह विकास को अजरबैजान भेज दिया. बाद में बॉर्डर पार करवाकर युवकों को सर्बिया भेज दिया. जहा उन्हें 5 माह तक बंधक बनाकर रखा गया.

पढ़ेंः रोमानिया में फंसे सुजानगढ़ के तीन युवक, परिजनों ने मांगी विदेश मंत्री से मदद

इस दौरान तीनों युवकों के पासपोर्ट और मोबाइल छीन लिए गए और उन्हें अवैध तरीके से बॉर्डर क्रॉस करवाकर रोमानिया भेज दिया. जब युवक हंगरी का बॉर्डर क्रॉस कर रहे थे. तब जंगलों में भटकते समय वहां की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. तीनों युवक रोमानिया पुलिस के शरणार्थी कैंप में हैं जहां से उन्होंने वीडियो जारी कर सहायता मांगी है. वहीं, पीड़ितों के परिवारजन स्थानीय नेताओं और अधिकारियों से संपर्क कर सकुशल वापसी की गुहार लगा रहे हैं.

पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिकः युवाओं की पहल, घर-घर जाकर लोगों को करेंगे जागरुक

परिजनों ने मामला करवाया दर्ज
रोमानिया में फंसे युवकों के परिजनों ने सुजानगढ़ थाने में एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. परिजनों ने गुहार लगाई है कि सुजानगढ़ के रामेंद्र गहलोत, पंकज जांगिड़, विकास सैनी फर्जी एजेंट के बहकावे में आकर विदेश में फंसे हैं तीनों युवक रोमानिया में है जिनकी स्वदेश वापसी करवाई जाए.

चूरू. रोमानिया में फंसे जिले की सुजानगढ़ तहसील के तीन पीड़ित युवकों के लिए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने संज्ञान लेकर वतन वापसी के प्रयास शुरु कर दिए हैं. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने ओवरसीज प्लेसमेंट ब्यूरो के सलाहकार बीके भार्गव को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही और मजदूरों की जल्द वतन वापसी के लिए कहा है.

चूर कलेक्टर ने शुरु किए युवकों की वतन वापसी के प्रयास

दरअसल, जून माह में एक स्थानीय एजेंट ने प्रति व्यक्ति 11.50 लाख के हिसाब से रुपए लेकर तीन युवकों को जर्मनी में वर्क परमिट दिलाने का झांसा दिया. उक्त एजेंट ने टूरिस्ट विजा से पंकज रामेंद्र वह विकास को अजरबैजान भेज दिया. बाद में बॉर्डर पार करवाकर युवकों को सर्बिया भेज दिया. जहा उन्हें 5 माह तक बंधक बनाकर रखा गया.

पढ़ेंः रोमानिया में फंसे सुजानगढ़ के तीन युवक, परिजनों ने मांगी विदेश मंत्री से मदद

इस दौरान तीनों युवकों के पासपोर्ट और मोबाइल छीन लिए गए और उन्हें अवैध तरीके से बॉर्डर क्रॉस करवाकर रोमानिया भेज दिया. जब युवक हंगरी का बॉर्डर क्रॉस कर रहे थे. तब जंगलों में भटकते समय वहां की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. तीनों युवक रोमानिया पुलिस के शरणार्थी कैंप में हैं जहां से उन्होंने वीडियो जारी कर सहायता मांगी है. वहीं, पीड़ितों के परिवारजन स्थानीय नेताओं और अधिकारियों से संपर्क कर सकुशल वापसी की गुहार लगा रहे हैं.

पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिकः युवाओं की पहल, घर-घर जाकर लोगों को करेंगे जागरुक

परिजनों ने मामला करवाया दर्ज
रोमानिया में फंसे युवकों के परिजनों ने सुजानगढ़ थाने में एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. परिजनों ने गुहार लगाई है कि सुजानगढ़ के रामेंद्र गहलोत, पंकज जांगिड़, विकास सैनी फर्जी एजेंट के बहकावे में आकर विदेश में फंसे हैं तीनों युवक रोमानिया में है जिनकी स्वदेश वापसी करवाई जाए.

Intro:चूरू_ रोमानिया में फंसे जिले की सुजानगढ़ तहसील के तीन पीड़ित मजदूरों के लिए जिला कलेक्टर संदेश नायक का पसीजा कलेजा मजदूरो की वतन वापसी के लिए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने ओवरसीज प्लेसमेंट ब्यूरो के सलाहकार बीके भार्गव को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही और मजदूरों की जल्द वतन वापसी की कही बात।




Body:दरअसल जून माह में विनोद पुत्र मदनलाल गहलोत निवासी प्रगति नगर ने प्रति व्यक्ति 11.50 लाख के हिसाब से रुपए लेकर जर्मनी में वर्क परमिट दिलाने का झांसा दिया उक्त एजेंट ने टूरिस्ट विजा से पंकज रामेंद्र वह विकास को अजरबैजान भेज दिया बाद में बॉर्डर पार करवाकर सर्बिया भेज दिया जहा पर तीनों को 5 माह बंधक बनाकर रखा इसके बाद तीनों युवकों के पासपोर्ट और मोबाइल छीन कर उन्हें अवैध तरीके से बॉर्डर क्रॉस करवाकर रोमानिया भेज दिया हंगरी का बॉर्डर पार करवाकर उन्हें जंगलों में भटकते समय वहां की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।




Conclusion:इस समय तीनो मजदूर रोमानिया पुलिस के शरणार्थी शिविर में है यहां तीनो पीड़ित मजदूरो की वतन वापसी के लिए परिजन हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं सांसद से लेके विधायक तक सभी से मिल युवकों की सकुशल वापसी की गुहार लगा रहे हैं।

परिजनों ने मामला करवाया दर्ज।

सुजानगढ़ तहसील के प्रगति नगर निवासी इंदरचंद ने सुजानगढ़ पुलिस थाने में आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है कि सुजानगढ़ के रामेंद्र गहलोत, पंकज जांगिड़, विकास सैनी फर्जी एजेंट के बहकावे में आकर विदेश में फंसे हैं तीनों युवक रोमानिया में है जिनकी स्वदेश वापसी करवाई जाए

बाईट_संदेश नायक,जिला कलेक्टर चूरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.