ETV Bharat / state

चूरूः खाटू श्याम की 195 किमी दण्डवत यात्रा कर लौटे भरत मिश्रा का भव्य स्वागत

चूरू के सरदारशहर में शुक्रवार को भरत मिश्रा का जगह-जगह माल्यार्पण और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. बता दें कि भरत खाटू श्याम की 195 किमी दण्डवत यात्रा कर लौटे हैं. वहीं बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 11 से 14 साल तक की किशोरी बालिकाओं को गैर पोषण सेवाएं उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए.

भरत मिश्रा का भव्य स्वागत,  Bharat Mishra's grand welcome
खाटू श्याम की 195 किमी दण्डवत यात्रा कर लौटे भरत मिश्रा का भव्य स्वागत
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 3:04 PM IST

सरदारशहर (चूरू). खाटू श्याम की 195 किमी दण्डवत यात्रा कर लौटे भरत मिश्रा का जगह-जगह माल्यार्पण और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. 'एक बार आओ सांवरियां मोरे आंगना' भजन की संगीत लहरियों पर थिरकते श्रद्धालुओं पर फूल और इत्र की वर्षा की गई. महिलाओं ने भी हाथों में निशान लेकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

खाटू श्याम की 195 किमी दण्डवत यात्रा कर लौटे भरत मिश्रा का भव्य स्वागत

निशान और शोभायात्रा का शुभारंभ टांटिया कुआ के पास स्थित श्याम मंदिर से हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालुओं ने श्री श्याम निशान हाथों में लेकर खाटू श्याम के जयकारों लगाते हुए चल रहे थे. डीजे पर बज रहे भजन में तेरी कठपुतली बाबा...सांवरे से मिलने मैं चली आदि पर श्रद्धालु झूमते-गाते और श्री श्याम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. यात्रा मुख्य मार्गो से होती हुई मिश्रा के आवास पहुंची. बता दें कि भरत मिश्रा की यह दण्डवत यात्रा 43 दिन तक चली.

पढ़ेंः Special­: भामाशाहों की मदद से स्कूल की काया पलटी, अब प्राइवेट स्कूलों जैसी हो रही पढ़ाई

इस अवसर पर चांदरतन सोनी, सत्यनारायण पारीक, गिरीश लाटा, संजय पारीक, अजीत कन्दोई, कपिल सारस्वत, रामलाल मिश्र, मंदिर के पुजारी राकेश मिश्रा, मनोज शर्मा, सांवरमल डिडवानिया, राजकुमार बढाढरा, सांवरमल मित्तल, सुशील गोस्वामी, मारूतिकुमार मिश्र, बालचन्द सेवदा, सुनील मिश्र, मोहनलाल सेवदा, ललित पारीक, सुनील मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, अमित बैद, तेजपालसिंह चौधरी, नारायण लाटा, भवानीशंकर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.

पढ़ेंः वाल्मीकि जयंती पर धूमधाम से निकाली गई शोभा यात्रा

एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

चूरू के सरदारशहर में बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में महिला अधिकारिता विभाग चूरू की ओर से किशोरी शक्ति योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र की साथिनों को प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत स्तर पर 11 से 14 वर्ष तक की किशोरी बालिकाओं के समूह गठन करने और उन्हें गैर पोषण सेवाएं उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए और प्रशिक्षित किया गया.

एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

प्रशिक्षण में बाल विकास परियोजना अधिकारी मुकेश तिवारी और महिला पर्यवेक्षक प्रभा सारण की ओर से विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में महिला अधिकारिता की ओर से रवि शर्मा और सुमन देवी परीक प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित हुए. इस अवसर पर सहायक लेखा अधिकारी सैयद अंजुम, सहायक प्रशासनिक अधिकारी पवन शर्मा, कनिष्ठ सहायक विजय सेन आदि उपस्थित थे.

पढ़ेंः रन फॉर यूनिटी: देश की एकता और अखंडता के लिए दौड़ा सीकर

बाल विकास परियोजना अधिकारी मुकेश तिवारी ने बताया कि 11 से 14 वर्ष तक की किशोरी बालिका जो शिक्षा से वंचित है. उनको शिक्षा से जोड़ने के लिए शुक्रवार को आंगनवाड़ी साथिनो का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है. जिसके तहत उनको बताया गया है कि 11 से 14 वर्ष तक की किशोरी का ग्रुप बनाकर उनको शिक्षा से जोड़ा जाएगा.

सरदारशहर (चूरू). खाटू श्याम की 195 किमी दण्डवत यात्रा कर लौटे भरत मिश्रा का जगह-जगह माल्यार्पण और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. 'एक बार आओ सांवरियां मोरे आंगना' भजन की संगीत लहरियों पर थिरकते श्रद्धालुओं पर फूल और इत्र की वर्षा की गई. महिलाओं ने भी हाथों में निशान लेकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

खाटू श्याम की 195 किमी दण्डवत यात्रा कर लौटे भरत मिश्रा का भव्य स्वागत

निशान और शोभायात्रा का शुभारंभ टांटिया कुआ के पास स्थित श्याम मंदिर से हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालुओं ने श्री श्याम निशान हाथों में लेकर खाटू श्याम के जयकारों लगाते हुए चल रहे थे. डीजे पर बज रहे भजन में तेरी कठपुतली बाबा...सांवरे से मिलने मैं चली आदि पर श्रद्धालु झूमते-गाते और श्री श्याम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. यात्रा मुख्य मार्गो से होती हुई मिश्रा के आवास पहुंची. बता दें कि भरत मिश्रा की यह दण्डवत यात्रा 43 दिन तक चली.

पढ़ेंः Special­: भामाशाहों की मदद से स्कूल की काया पलटी, अब प्राइवेट स्कूलों जैसी हो रही पढ़ाई

इस अवसर पर चांदरतन सोनी, सत्यनारायण पारीक, गिरीश लाटा, संजय पारीक, अजीत कन्दोई, कपिल सारस्वत, रामलाल मिश्र, मंदिर के पुजारी राकेश मिश्रा, मनोज शर्मा, सांवरमल डिडवानिया, राजकुमार बढाढरा, सांवरमल मित्तल, सुशील गोस्वामी, मारूतिकुमार मिश्र, बालचन्द सेवदा, सुनील मिश्र, मोहनलाल सेवदा, ललित पारीक, सुनील मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, अमित बैद, तेजपालसिंह चौधरी, नारायण लाटा, भवानीशंकर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.

पढ़ेंः वाल्मीकि जयंती पर धूमधाम से निकाली गई शोभा यात्रा

एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

चूरू के सरदारशहर में बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में महिला अधिकारिता विभाग चूरू की ओर से किशोरी शक्ति योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र की साथिनों को प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत स्तर पर 11 से 14 वर्ष तक की किशोरी बालिकाओं के समूह गठन करने और उन्हें गैर पोषण सेवाएं उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए और प्रशिक्षित किया गया.

एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

प्रशिक्षण में बाल विकास परियोजना अधिकारी मुकेश तिवारी और महिला पर्यवेक्षक प्रभा सारण की ओर से विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में महिला अधिकारिता की ओर से रवि शर्मा और सुमन देवी परीक प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित हुए. इस अवसर पर सहायक लेखा अधिकारी सैयद अंजुम, सहायक प्रशासनिक अधिकारी पवन शर्मा, कनिष्ठ सहायक विजय सेन आदि उपस्थित थे.

पढ़ेंः रन फॉर यूनिटी: देश की एकता और अखंडता के लिए दौड़ा सीकर

बाल विकास परियोजना अधिकारी मुकेश तिवारी ने बताया कि 11 से 14 वर्ष तक की किशोरी बालिका जो शिक्षा से वंचित है. उनको शिक्षा से जोड़ने के लिए शुक्रवार को आंगनवाड़ी साथिनो का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है. जिसके तहत उनको बताया गया है कि 11 से 14 वर्ष तक की किशोरी का ग्रुप बनाकर उनको शिक्षा से जोड़ा जाएगा.

Intro:सरदारशहर. खाटू श्याम की 195 किमी दण्डवत यात्रा कर लौटे भरत मिश्रा का जगह-जगह माल्यार्पण एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। एक बार आओ सांवरियां मोरे आंगना.....भजनों की संगीत लहरियों पर थिरकते श्रद्धालुओं पर फूल व इत्र की वर्षा की गई। महिलाओं ने भी हाथों में निशान लेकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निशान एवं शोभायात्रा का शुभारंभ टांटिया कुआ के पास स्थित श्याम मंदिर से हुआ। जिसमें बड़़ी संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालुओं ने श्री श्याम निशान हाथों में लेकर खाटू श्याम के जयकारों लगाते हुए चल रहे थे। डीजे पर बज रहे भजन मैं तेरी कठपुतली बाबा...., सांवरे से मिलने मैं चली..आदि पर श्रद्धालु झूमते-गाते और श्री श्याम के जयकारे लगाते झूमते हुए चल रहे थे। यात्रा मुख्य मार्गो से होती हुई मिश्रा के आवास पहुंची। भरत मिश्रा की यह दण्डवत यात्रा 43 दिन तक चली। Body:इस अवसर पर चांदरतन सोनी, सत्यनारायण पारीक, गिरीश लाटा, संजय पारीक, अजीत कन्दोई, कपिल सारस्वत, रामलाल मिश्र, मंदिर के पुजारी राकेश मिश्रा, मनोज शर्मा, सांवरमल डिडवानिया, राजकुमार बढाढरा, सांवरमल मित्तल, सुशील गोस्वामी, मारूतिकुमार मिश्र, बालचन्द सेवदा, सुनील मिश्र, मोहनलाल सेवदा, ललित पारीक, सुनील मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, अमित बैद, तेजपालसिंह चौधरी, नारायण लाटा, भवानीशंकर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.