सुजानगढ़ (चूरू). जिले के निकटवर्ती बीदासर कस्बे में चूरू एसीबी ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर सीसीए को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी से घरेलू बिजली कनेक्शन के बदले रिश्वत की मांग की थी. परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.
एसीबी के चूरू एएसपी आनन्दप्रकाश स्वामी ने बताया कि परिवादी शंकरलाल पुत्र किशनलाल मेघवाल निवासी बैरासर तहसील बीदासर जिला चूरू ने शिकायत दी थी. इसमें बताया था कि उसके मामा भंवराराम मेघवाल निवासी ढाणी कालेरान के नाम से ढाणी में घरेलू बिजली कनेक्शन करवाने के बदले जोधपुर डिस्कॉम के बीदासर के सीसीए आरोपी रामसिंह ने 15 हजार रूपये मांगे.
आरोपी ने परिवादी से 15 हजार रुपए कार्यालय में प्राप्त किए. जिस पर एसीबी की टीम ने आरोपी रामसिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुए रिश्वत की राशि बरामद की. आरोपी जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय बीदासर में उपभोक्ता शिकायत अटेण्डेण्ट के पद पर कार्यरत है.
एसीबी एएसपी स्वामी ने बताया कि आरोपी के बीदासर स्थित किराये के घर की तलाशी ली गई. इसके साथ ही जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता कार्यालय के एएईएन व जेईएन की संलिप्तता की जांच की जायेगी. आरोपी को शनिवार को बीकानेर स्थित एसीबी न्यायालय में पेश किया जाएगा.